BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 00:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान ने इस्लामिक अदालतें खोलीं
तालेबान
सूबा सरहद इलाक़ों में तालेबान का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत के मोहमंद इलाक़े में तालेबान चरमपंथियों ने स्थायी इस्लामिक अदालतें खोल ली हैं.

मोहमंद प्रांत से तालिबान के प्रवक्ता डॉ असद ने बीबीसी वेबसाइट को यह जानकारी दी है और बताया कि मोहमंद ज़िले को चार न्यायिक ज़ोन में बांटा गया है जिसमें दो-दो जज होंगे और स्थायी अदालत भी.

उल्लेखनीय है कि अफ़गानिस्तान से सटी पाकिस्तान सीमा यानी सूबा सरहद के आस पास के इलाक़े में तालिबान अत्यंत प्रभावशाली है और इन इलाक़ों पर उनका पूरा कब्ज़ा माना जाता है.

अब तक तालेबान की अदालतें सचल हुआ करती थीं जो घूम घूम कर आपराधिक और वित्तीय मामले सुनते थे लेकिन अब स्थायी अदालतों से साफ़ है कि इलाक़े में पाकिस्तानी सरकार की स्थिति कैसी है.

 कुल मिलाकर आठ न्यायाधीश होंगे और एक ज़ोन में दो न्यायाधीश काम देखेंगे. इसके अलावा एक शीर्ष न्यायाधीश होंगे जिनके समक्ष अपील की जा सकेगी
डॉ असद, तालेबान प्रवक्ता

डॉ असद कहते हैं,'' कुल मिलाकर आठ न्यायाधीश होंगे और एक ज़ोन में दो न्यायाधीश काम देखेंगे. इसके अलावा एक शीर्ष न्यायाधीश होंगे जिनके समक्ष अपील की जा सकेगी.''

मोहमंद कबीलाई प्रशासन के एक अधिकारी ने भी तालेबान अदालतों के होने की पुष्टि की है और कहा है कि ये अदालतें अपना काम भी कर रही हैं.

उधर पाकिस्तान तालेबान मूवमेंट ( पीटीएम) के शीर्ष प्रवक्ता मौलवी उमर ने बीबीसी उर्दू सेवा को बताया है कि मोहमंद प्रांत के उत्तर में स्थित बाज़ौर प्रांत में तालिबान की स्थायी अदालतें पहले से ही चल रही हैं.

उन्होंने कहा, ''बाज़ौर में हमारी न्यायिक व्यवस्था बेहतरीन है और हर दिन वहां हमारे 20 धार्मिक न्यायाधीश स्थानीय मामलों का निपटारा कर रहे हैं.''

मौलवी उमर के मुताबिक पीटीएम का फता प्रांत में सचल अदालतों का एक नेटवर्क भी सक्रिय है और ये अदालतें ज़मीन से जुड़े मामलों से लेकर पारिवारिक मामलों की भी सुनवाई करती हैं.

इन अदालतों का खुलना और काम करना पाकिस्तानी सरकार के लिए शर्मिंदगी का विषय है क्योंकि ये अदालतें पूर्व में स्थानीय लोगों को अपराधों के एवज़ में क्रूर सज़ाएं सुना चुकी हैं.

पिछले महीने बाज़ौर प्रांत में ऐसी ही एक तालेबान अदालत ने एक अफ़गानी व्यक्ति को अमरीका के लिए गुप्तचर के रुप में कार्य करने के आरोप में सार्वजनिक रुप से मौत के घाट उतारने की सज़ा सुनाई थी.

इससे पहले ओराकाज़ी में ऐसी ही एक अदालत ने आधे दर्ज़न कथित डाकूओं को सार्वजनिक रुप से मारने की सज़ा दे दी थी.

इस बीच ओराकाज़ी के पास चरमपंथियों के साथ एक मुठभेड़ के बाद चरमपंथियों ने क़रीब 20 पाकिस्तानी सैनिकों को क़ैद कर रखा है और उनका कहना है कि वो इनके बदले तालेबानों की रिहाई चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'
19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला
12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान पर शक ही नहीं, सबूत भी'
12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>