|
स्वात में संघर्षविराम की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान ने पाकिस्तान के सूबा सरहद की स्वात घाटी में 10 दिनों के संघर्षविराम की घोषणा की है. तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि सरकार और उनके संगठन के बीच चल रही शांति वार्ता के कारण सदभावना में ये क़दम उठाया गया है. तालेबान के मुताबिक़ बंधक बनाए गए चीन के एक इंजीनियर को भी इसी सदभावना के तहत रिहा किया गया है. एक समय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही स्वात घाटी का ज़्यादातर नियंत्रण तालेबान के हाथ में है. संघर्षविराम तालेबान के प्रवक्ता मुस्लिम ख़ान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "हाल की घटनाओं के कारण हम 10 दिनों के एकतरफ़ा संघर्षविराम की घोषणा कर रहे हैं. लेकिन हम पर कार्रवाई हुई तो हम संघर्षविराम को ख़त्म भी कर सकते हैं." तालेबान स्वात घाटी में शरिया क़ानून लागू करने की मांग करता रहा है. स्वात घाटी में विदेशियों पर कई हमले हुए हैं और कुछ दिनों पहले पोलैंड के एक भूगर्भशास्त्री की हत्या कर दी गई थी. इसी इलाक़े से संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी जॉन सोलेस्की को भी अगवा किया गया है, जो अमरीका के हैं. शुक्रवार को उनके अपहर्ताओं ने एक वीडियो जारी किया और 72 घंटे के अंदर उन्हें मार देने की धमकी भी दी. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में संघर्ष, छह लोगों की मौत09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तीस पुलिसकर्मियों का अपहरण 04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में संघर्ष, 20 की मौत01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के बच्चों का बिखरता सपना30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात के स्कूलों पर तालेबान का क़हर19 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस तालेबान की धमकी के बाद स्कूल बंद16 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, दस की मौत01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हवाई हमलों में 60 'चरमपंथियों' की मौत18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||