|
'पाकिस्तान को अंदरुनी तत्वों से ख़तरा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि उनके देश को अपने अंदरुनी तत्वों से ही ख़तरा है, जिनका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने इस ख़तरे को ख़त्म करने के लिए चीन से मदद मांगी है. राष्ट्रपति ज़रदारी फ़िलहाल चीन के दौरे पर हैं. शंघाई में बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन ख़तरनाक तत्वों की विचारधारा को इलाक़े के दूसरे देशों में फैलने नहीं देगा. ज़रदारी ने कहा, "पाकिस्तान सिर्फ़ अपने लिए नहीं बल्कि इस क्षेत्र के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है. मैं इन ख़तरनाक तत्वों की विचारधारा को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं." ख़तरा उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इन तत्वों से जूझ रही है, जिनमें शक्तिशाली देश भी शामिल हैं. ये तत्व दुनिया की शांति भंग करने के लिए कमर कसे हुए हैं. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि उन्हें किसी देश से ख़तरा नहीं, बल्कि ऐसे तत्वों से ख़तरा है. उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे तत्वों का उदभव नई घटना है क्योंकि इनके पास खोने को कुछ नहीं लेकिन नुक़सान करने को बहुत कुछ है. मुंबई में हुए हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान पर यह दबाव बनाए हुए है कि वो ऐसे हमलों के लिए अपनी ज़मीन का इस्तेमाल न होने दे. इन देशों में चीन भी शामिल है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवादी संगठन है तालेबान'22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में वरिष्ठ अधिकारी रिहा22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'स्थायी संघर्षविराम पर फ़ैसला नहीं लिया'21 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, 25 मारे गए20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमलों से निपटने के लिए तैयारी बेहतर है'19 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||