BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है'

पी चिदंबरम
भारतीय गृह मंत्री का कहना है कि वो पाकिस्तान के रुख़ से निराश हैं

भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह मुंबई हमलों के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है.

उल्लेखनीय है कि इन हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे.

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बीबीसी से विशेष बातचीत में कहा कि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जो भी सुनाई दिया है, उससे वो बहुत निराश हैं.

भारत पूरी तरह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इन हमलों की योजना पाकिस्तान में बनी थी और उसे आर्थिक संसाधन भी वहीँ उपलब्ध कराए गए थे.

 अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जो भी सुनाई दिया है, उससे वो बहुत निराश हैं
पी चिदंबरम, भारतीय गृह मंत्री

चिदंबरम ने ये बातें पाकिस्तान के उस बयान के बाद कहीं जिसमें उसने कहा था कि संदिग्ध लोगों पर मामला चलाने के लिए उसे भारत से और सबूतों की ज़रूरत है.

चिदंबरम का कहना था कि भारत सरकार को पाकिस्तान को सौंपे सबूतों पर अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है.

भारत का कहना है कि इन सबूतों से साबित होता है कि नवंबर में हुए मुंबई हमलों को पाकिस्तान में और पाकिस्तानी नागरिकों ने अंजाम दिया.

भारतीय गृह मंत्री का कहना था,'' हमें जो भी सुनाई दे रहा है, वह मीडिया से पता चल रहा है.''

उनका कहना था कि यदि यह सच है कि पाकिस्तान और सबूत माँग रहा है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

'गंभीरता की ज़रूरत'

चिदंबरम ने कहा कि इस बात पर भरोसा करना कठिन है कि पाकिस्तान सरकार इस मसले को गंभीरता से ले रही है.

 हम निराश हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं जब आधिकारिक जवाब मिलेगा तो उसमें मामले की लीपापोती नहीं की गई होगी
पी चिदंबरम

उनका कहना था,'' यदि पाकिस्तान सरकार गंभीर है तो उसे सौंपे सबूतों के आधार पर जाँच आगे बढ़ानी चाहिए और दोषियों को अब तक पकड़ लेना चाहिए.''

वो कहते हैं,'' हम निराश हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं जब आधिकारिक जवाब मिलेगा तो उसमें मामले की लीपापोती नहीं की गई होगी.''

चिदंबरम का कहना था कि हमें इस पर केवल संदेह नहीं बल्कि विश्वास है कि हमले में पाकिस्तानी तत्व शामिल थे.

ग़ौरतलब है कि लगभग तीन महीने पहले 10 बंदूकधारियों ने मुंबई पर समुद्री रास्ते से आकर हमले किए थे.

इन हमलों की वजह से दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है और ये मसला अभी तक उलझा हुआ है.

नाम और तस्वीरें
मुंबई में हमला करने वाले चरमपंथियों के नाम और तस्वीरें जारी.
कसाब के 'गाँव' से
बीबीसी संवाददाता ने फ़रीदकोट गाँव में जो कुछ देखा, उन्हीं की ज़ुबानी.
पी चिदंबरमकर्तव्य समझकर...
पी चिदंबरम का कहना है कि पहले वे गृहमंत्री नहीं बनना चाहते थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'
05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
चिदंबरम से मिले अमरीकी राजदूत
22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'भारत ने कोई जानकारी नहीं दी है'
23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>