|
'पाकिस्तान पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह मुंबई हमलों के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है. उल्लेखनीय है कि इन हमलों में 170 से अधिक लोग मारे गए थे. भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बीबीसी से विशेष बातचीत में कहा कि अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से जो भी सुनाई दिया है, उससे वो बहुत निराश हैं. भारत पूरी तरह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इन हमलों की योजना पाकिस्तान में बनी थी और उसे आर्थिक संसाधन भी वहीँ उपलब्ध कराए गए थे. चिदंबरम ने ये बातें पाकिस्तान के उस बयान के बाद कहीं जिसमें उसने कहा था कि संदिग्ध लोगों पर मामला चलाने के लिए उसे भारत से और सबूतों की ज़रूरत है. चिदंबरम का कहना था कि भारत सरकार को पाकिस्तान को सौंपे सबूतों पर अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है. भारत का कहना है कि इन सबूतों से साबित होता है कि नवंबर में हुए मुंबई हमलों को पाकिस्तान में और पाकिस्तानी नागरिकों ने अंजाम दिया. भारतीय गृह मंत्री का कहना था,'' हमें जो भी सुनाई दे रहा है, वह मीडिया से पता चल रहा है.'' उनका कहना था कि यदि यह सच है कि पाकिस्तान और सबूत माँग रहा है तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 'गंभीरता की ज़रूरत' चिदंबरम ने कहा कि इस बात पर भरोसा करना कठिन है कि पाकिस्तान सरकार इस मसले को गंभीरता से ले रही है. उनका कहना था,'' यदि पाकिस्तान सरकार गंभीर है तो उसे सौंपे सबूतों के आधार पर जाँच आगे बढ़ानी चाहिए और दोषियों को अब तक पकड़ लेना चाहिए.'' वो कहते हैं,'' हम निराश हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं जब आधिकारिक जवाब मिलेगा तो उसमें मामले की लीपापोती नहीं की गई होगी.'' चिदंबरम का कहना था कि हमें इस पर केवल संदेह नहीं बल्कि विश्वास है कि हमले में पाकिस्तानी तत्व शामिल थे. ग़ौरतलब है कि लगभग तीन महीने पहले 10 बंदूकधारियों ने मुंबई पर समुद्री रास्ते से आकर हमले किए थे. इन हमलों की वजह से दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है और ये मसला अभी तक उलझा हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान की कार्रवाई संतोषजनक नहीं'21 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से जवाब पर कोई भ्रम नहीं'05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं: चिदंबरम13 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम सबूतों के साथ अमरीका जाएंगे03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम से मिले अमरीकी राजदूत 22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत ने कोई जानकारी नहीं दी है'23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ख़ुफ़िया एजेंसियाँ विफल रहीं: चिदंबरम05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस गृहमंत्री नहीं बनना चाहता था: चिदंबरम01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||