|
'अमरीका को नई पाक नीति की ज़रूरत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी का कहना है कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नीति कारगर नहीं रही है. शाह महमूद क़ुरैशी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अलग नीति को लेकर आशांवित हैं. इस नीति की जल्द घोषणा की जानी है. उनका कहना था कि ओबामा जानते हैं कि अल क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई की सफलता और असफलता की क्या क़ीमत है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा,'' इस लड़ाई में पराजय हमारे लिए बेहद घातक होगी. और इसका कोई विकल्प भी नहीं है. '' साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ज़मीन पर न तो विदेशी सेनाएँ होनी चाहिए और न मिसाइल हमले होने चाहिए. शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा,'' अमरीका दोबारा विचार कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि पिछले सात-आठ साल में जो रणनीति अपनाई गई वो कारगर नहीं रही.'' उनका कहना था,'' अफ़ग़ानिस्तान में वो किस हद तक सफल रहे, ये इसकी परीक्षा है.'' क़ुरैशी ने कहा,'' हमारी कमजोरियों को भूल जाइए, आपने वहाँ क्या किया.'' पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना था,'' वे सुन रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि ये न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है.'' बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका, ब्रिटेन और पाकिस्तान ने अब ये स्वीकार कर लिया है कि अल क़ायदा और तालेबान से लड़ाई में, विशेष रूप से अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में पाकिस्तान को साथ रखना होगा. क़ुरैशी ने पाकिस्तान की सेनाओं को बेहतर उपकरण और प्रशिक्षण देने की भी अपील की. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में रॉकेट हमला, 10 की मौत20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी हमलों की रिपोर्ट का खंडन19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी ड्रोन हमले में पाँच की मौत16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी कार्यभार संभालेंगे22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में नहीं हैं मुल्ला उमर'21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारत-पाकिस्तान सीमा पर फ़ायरिंग21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस रावलपिंडी में धमाका, आठ मारे गए16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||