BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 मार्च, 2009 को 03:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीका को नई पाक नीति की ज़रूरत'
शाह महमूद क़ुरैशी (फ़ाइल फ़ोटो)
क़ुरैशी का कहना है कि पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नीति कारगर नहीं रही है
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी का कहना है कि हाल के वर्षों में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नीति कारगर नहीं रही है.

शाह महमूद क़ुरैशी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अलग नीति को लेकर आशांवित हैं. इस नीति की जल्द घोषणा की जानी है.

उनका कहना था कि ओबामा जानते हैं कि अल क़ायदा और तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई की सफलता और असफलता की क्या क़ीमत है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा,'' इस लड़ाई में पराजय हमारे लिए बेहद घातक होगी. और इसका कोई विकल्प भी नहीं है. ''

 अमरीका दोबारा विचार कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि पिछले सात-आठ साल में जो रणनीति अपनाई गई वो कारगर नहीं रही
शाह महमूद क़ुरैशी

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ज़मीन पर न तो विदेशी सेनाएँ होनी चाहिए और न मिसाइल हमले होने चाहिए.

शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा,'' अमरीका दोबारा विचार कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि पिछले सात-आठ साल में जो रणनीति अपनाई गई वो कारगर नहीं रही.''

उनका कहना था,'' अफ़ग़ानिस्तान में वो किस हद तक सफल रहे, ये इसकी परीक्षा है.''

क़ुरैशी ने कहा,'' हमारी कमजोरियों को भूल जाइए, आपने वहाँ क्या किया.''

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना था,'' वे सुन रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि ये न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है.''

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका, ब्रिटेन और पाकिस्तान ने अब ये स्वीकार कर लिया है कि अल क़ायदा और तालेबान से लड़ाई में, विशेष रूप से अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में पाकिस्तान को साथ रखना होगा.

क़ुरैशी ने पाकिस्तान की सेनाओं को बेहतर उपकरण और प्रशिक्षण देने की भी अपील की.

आसिफ़ अली ज़रदारी'कोई समझौता नहीं'
राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा है कि सरकार तालेबान से कोई समझौता नहीं करेगी.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
एक साल पूरा हुआ
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में रॉकेट हमला, 10 की मौत
20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
अमरीकी हमलों की रिपोर्ट का खंडन
19 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
अमरीकी ड्रोन हमले में पाँच की मौत
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भारत-पाकिस्तान सीमा पर फ़ायरिंग
21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
रावलपिंडी में धमाका, आठ मारे गए
16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>