|
रावलपिंडी में धमाका, आठ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक बस डिपो में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने इलाक़ा सील कर दिया है. रावलपिंडी के पुलिस प्रमुख नासिर ख़ान दुर्रानी ने बीबीसी को बताया कि विस्फोट में लगभग 15 लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति शहर के मुख्य बस डिपो में अपने वैन से उतरा और उसके थोड़ी ही देर बाद भीषण विस्फोट हुआ. धमाका पीरवधाई डिपो में हुआ. संवाददाताओं के मुताबिक डिपो एक बड़े बाज़ार के नज़दीक है और यहाँ काफ़ी भीड़ रहती है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुँच गया है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. पाकिस्तान में इस तरह विस्फोटों के लिए उन चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है जो अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका को मदद पहुँचाने का विरोध करते हैं. दुर्रानी ने कहा कि यह आत्मघाती कार बम हमल लगता है. विस्फोट में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है. ये धमाका पाकिस्तान में बर्ख़ास्त किए गए जजों को बहाल करने के फ़ैसले और इसके बाद विपक्ष की रैली ख़त्म होने के दिन ही हुई है. पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें लोकतंत्र मज़बूत करेंगे: नवाज़ शरीफ़16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश बहाल होंगे'16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीकी ड्रोन हमले में पाँच की मौत16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ को नज़रबंद किया गया15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: 'बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश बहाल होंगे'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||