|
लोकतंत्र मज़बूत करेंगे: नवाज़ शरीफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने लॉंग मार्च को समाप्त करने की घोषणा के बाद कहा कि जल्द ही वो पाकिस्तान में असली लोकतंत्र स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे. पाकिस्तान के गुजरांवाला में अपने वाहन में से एक माइक के जरिए उन्होंने घोषणा की,'' हम इस लॉंग मार्च को समाप्त करने की घोषणा करते हैं.'' इस दौरान उनके वाहन पर फूलों की वर्षा की जा रही थी और उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. नवाज़ शरीफ़ का कहना था,'' आज देश को अच्छी ख़बर मिली है. हमने कहा था कि हम जजों और निष्पक्ष न्याय व्यवस्था को बहाल करेंगे. अल्लाह के फ़ज़ल से हमने ये हासिल कर लिया है.'' नवाज़ ने घोषणा की,'' जल्द ही हम इस देश में असली लोकतंत्र को स्थापित करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे.'' उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने सोमवार तड़के सुबह देश को संबोधन में बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को बहाल करने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने बर्ख़ास्त सभी जजों को भी बहाल करने का ऐलान किया था. उल्लेखनीय है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने शासनकाल के दौरान मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौघरी समेत 60 अन्य जजों को बर्ख़ास्त कर दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें नवाज़ ने 'नज़रबंदी' का उल्लंघन किया15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'बर्ख़ास्त मुख्य न्यायाधीश बहाल होंगे'16 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नवाज़ शरीफ़ को नज़रबंद किया गया15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस ये क्रांति की दस्तक है: नवाज़15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'लॉन्ग मार्च' के दौरान कई गिरफ़्तार12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विरोधियों की गिरफ़्तारी11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||