BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 मार्च, 2009 को 13:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि अगले सप्ताह राजधानी इस्लामाबाद में होने वाली उनकी महारैली तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ही होगी.

गुरुवार से शुरू हुए विरोध मार्च को रोकने के लिए सरकार ने हरसंभव कोशिश की है.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अहमद कुर्द का कहना है कि वकीलों ने क्षेत्रीय केंद्रों से अपने मार्च को रोक दिया था लेकिन लोगों से अपील की गई थी कि अन्य साधनों से वे रैली में शामिल होने के लिए पहुँचे.

अली अहमद कुर्द के काफ़िले को सिंध प्रांत में घुसने से रोक दिया गया. पुलिस ने सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं और वकीलों को हिरासत में ले लिया है.

मांग

प्रदर्शनकारी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के शासनकाल में बर्ख़ास्त किए गए जजों की बहाली की मांग कर रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ का कहना है कि राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इसका वादा किया था लेकिन उन्होंने इस पर कार्रवाई नहीं की.

इस बीच सूबा सरहद में भी अधिकारियों ने राजनीतिक सभा और विरोध मार्च पर पाबंदी लगा दी है. यहाँ बड़ी संख्या में वकीलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

सरकार का कहना है कि ये विरोध मार्च देश को अस्थिर करने के लिए है. पाकिस्तान में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी चिंता जताई है.

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के लिए अमरीका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी से बात की है.

कार्यक्रम

जजों की बहाली की अपनी मांग को लेकर चार दिनों के विरोध मार्च का आयोजन किया गया है. इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद में संसद के बाहर धरना देने की योजना है.

प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है

लेकिन इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता सैयद शोएब हसन का कहना है कि भले ही प्रदर्शन चल रहे हैं और छोटे-छोटे समूहों में लोग इस्लामाबाद पहुँचने की कोशिश भी कर रहे हैं.

लेकिन सरकार की कार्रवाई के कारण 'लौंग मार्च' तो रुक ही गया है. विरोध मार्च के आयोजकों का कहना है कि एक हज़ार से ज़्यादा विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को या तो जेल भेज दिया गया है या वे नज़रबंदी में रखे गए हैं.

पुलिस ने गुरुवार रात सूबा सरहद में बड़ी संख्या में वकीलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. पंजाब और सिंध प्रांत में भी राजनीतिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
एक साल पूरा हुआ
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ.
चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
परवेज़ मुशर्रफ़"सौतेला व्यवहार"
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान से भेदभाव किया जा रहा है.
मुशर्रफ़ (फ़ाइल फ़ोटो)'हमला संभव नहीं'
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान पर लक्षित हमले संभव ही नहीं हैं.
ज़की उर रहमान लखवी'अमरीकी दबाव नहीं'
पाक के अनुसार उसपर लश्करे के नेताओं को भारत सौंपने का दबाव नहीं है.
पाकिस्तान में रैली'आरोप लगाना आदत है'
पाकिस्तान के आम लोग भारत के आरोपों को ज्यादा वज़न नहीं दे रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लॉन्ग मार्च' के दौरान कई गिरफ़्तार
12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
गिलानी ने की तनाव घटाने की कोशिश
11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाकिस्तान में अविश्वास बढ़ा'
09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>