|
बाजौड़ में संघर्ष, चार चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना के अनुसार बाजौड़ के क़बायली इलाक़े में सेना की कार्रवाई में चार चरमपंथी मारे गए हैं. ये इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और 23 फ़रवरी से एक वरिष्ठ तालेबान नेता की घोषणा के बाद वहाँ तालेबान का एकतरफ़ा संघर्षविराम लागू है. सेना का कहना है कि झड़प तब हुई जब चरमपंथियों ने नावागाई इलाक़े में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया. बाजौड़ के खार शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार चरमपंथियों ने हमला रविवार रात को किया था. इसके बाद सेना ने लगातार चरमपंथियों के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने उस इलाक़े में छापे भी मारे हैं. पड़ोसी इलाक़े में भी झड़पें ग़ौरतलब है कि बाजौड़ के पड़ोस में स्थित मोहमंड क्षेत्र में भी झड़पें हो रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाजौड़ में संघर्षविराम की घोषणा करने के बाद चरमपंथी मोहमंड क्षेत्र में ज़्यादा सक्रिय हो गए हैं. रविवार को मोहमंड में चरमपंथियों ने एक क़बायली पुलिस बल के 14 सदस्यों को मार दिया था. महत्वपूर्ण है कि बाजौड़ में पिछले साल अगस्त में सैन्य कार्रवाई शुरु हुई थी और इसी आधार पर पाकिस्तान तालेबान का सामना करने के बारे में अपनी प्रतिबद्धता की बात करता रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान को अंदरुनी तत्वों से ख़तरा'23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंकवादी संगठन है तालेबान'22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में वरिष्ठ अधिकारी रिहा22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'स्थायी संघर्षविराम पर फ़ैसला नहीं लिया'21 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम धमाका, 25 मारे गए20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस स्वात में पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'तालेबान मानवीयता के लिए ख़तरा'18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में सरकार का पहला वर्ष पूरा18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||