|
सिलसिलेवार हत्याओं की कुछ प्रमुख घटनाएँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के नज़दीक औद्योगिक नगरी नोएडा के निठारी गाँव में एक सिलसिलेवार हत्याकांड का भंडोफोड़ होने के बाद इस तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आख़िर इस तरह के मामले छुपे कैसे रह जाते हैं. निठारी हत्याकांड की जाँच अभी चल ही रही है कि मंगलवार को पंजाब पुलिस ने कहा कि उसने एक बंद धान मिल से चार बच्चों के गलीं हुईं लाशें बरामद कीं हैं. मानवता को हिला देने वाली ऐसी घटनाएँ कोई नई नहीं हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में जब-तब ऐसी घटनाओं की ख़बरें आती रहती हैं जिनमें एक ही व्यक्ति साल दर साल हत्याएं करता चला जाता है. कुछ प्रमुख घटनाओं की जानकारी यहाँ है जो यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आख़िर इंसान ऐसा क्यों करता है-- | इससे जुड़ी ख़बरें अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में मिल से बच्चों के शव बरामद09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस और कंकाल मिलने से मची अफ़रातफ़री09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में छह पुलिसकर्मी बर्ख़ास्त04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||