|
पंजाब में मिल से बच्चों के शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब पुलिस का कहना है कि उसने मंगलवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार की एक बंद धान मिल से चार बच्चों के गलीं हुईं लाशें बरामद कीं हैं. पंजाब के मुक्तसर ज़िले के पुलिस प्रमुख जी नागेश्वर राव ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. बच्चों के ये शव तब बरामद हुए जब स्थानीय पुलिस बंद पड़ी धान मिल के पास टेंट लगाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जाँच से ये संकेत मिलते हैं कि ये लाशें तीन लड़कियों और एक लड़के की हो सकती हैं जिनकी उम्र 7 से 13 साल के बीच हो सकती है. पुलिस का कहना है कि इन बच्चों के हाथ और पाँव बंधे हुए थे और उनके शरीरों पर जलाए जाने के निशान भी नज़र आए. जगमीत सिंह बरार दिल्ली में अपने समर्थकों को आगामी विधानसभा टिकट दिलाने में व्यस्त हैं. उनका कहना था कि उन्होंने मुक्तसर की पुलिस इस मामले की बारीकी से जाँच करने के लिए कहा है. उन्होंने दावा किया कि वो पिछले पाँच साल से बंद पड़ी इस धान मिल में नहीं गए हैं. स्थानीय पुलिस का मानना है कि ये शव बाहर से आनेवाले मज़दूरों के बच्चों के हो सकते हैं जो स्थानीय खेतों में काम करते हैं. पुलिस का कहना है कि नवंबर में चार बच्चे-दो लड़के और दो लड़कियाँ लापता हो गए थे और जाँच से यह बात पता की जा रही है कि बरामद किए गए शव क्या लापता बच्चों के तो नहीं हैं. बच्चों के शव बरानद होने की यह हाल की दूसरी घटना है. ग़ौरतलब है कि हाल में उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास निठारी गाँव से बच्चों के 17 कंकाल बरामद हुए थे जो पिछले दो वर्षों के दौरान लापता हुए बच्चों और महिलाओं के थे. इस मामले की जाँच चल रही है और ढील बरतने के आरोप में राज्य सरकार ने छह पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें और कंकाल मिलने से मची अफ़रातफ़री09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मोनिंदर का मनोवैज्ञानिक परीक्षण09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अस्पताल या अजन्मे बच्चों का मुर्दाघर!19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने लापता बच्चों पर रिपोर्ट माँगी03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||