BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 अगस्त, 2006 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अस्पताल या अजन्मे बच्चों का मुर्दाघर!

भ्रूण हत्या
कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए राज्य सरकार ने अवैध क्लिनिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के आदेश दिए हैं
पंजाब सरकार अब इस बात की जाँच कर रही है कि कन्या भ्रूणहत्या के लिए बदनाम हुए ग़ैरकानूनी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निर्माण में अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं है.

पिछले हफ़्ते पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पटियाला के एक निजी क्लिनिक पर छापेमारी के दौरान वहाँ बने 30 फुट गहरे कुएँ से कम से कम 50 अजन्मी लड़कियों के भ्रूण बरामद किए थे.

रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस घटना के बाद पंजाब के सभी 23 ज़िलों में भ्रूणहत्या के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि लिंग अनुपात के हिसाब से पंजाब सभी राज्यों में निचले पायदान पर है. यहाँ प्रति हज़ार पुरुषों की तुलना में सिर्फ़ 776 महिलाएँ पहले से ही चिंता का सबब बनी हुई है.

इसके बावजूद कोख में ही लड़कियों की ज़िंदगी से खेलना बदस्तूर जारी है.

राज्य में परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. हरिंदर राणा ने बताया कि अब सभी ज़िलों में स्थानीय अधिकारियों को अल्ट्रासाउंड जाँच केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, "हम इस समस्या के समाधान के लिए बेहद संजीदा हैं."

कार्रवाई

पटियाला के निजी क्लिनिक से भ्रूणहत्या का मामला सामने आने के बाद इस ज़िले के सभी अनाधिकृत अस्पतालों और क्लिनिक को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

 ऐसे निहित स्वार्थी तत्व काफी मज़बूत हैं जो पंजाब में इस अवैध धंधे को जारी रखना चाहते हैं
वीरेंद्र सिंह मोही

ज़िले के सिविल सर्जन वीरेंद्र सिंह मोही ने कहा, "नियमित तौर पर हर महीने छापेमारी अनिवार्य कर दी गई है ताकि हम इससे निपट सकें."

पटियाला के साहिब क्लिनिक से भ्रूण मिलने के कुछ ही दिनों बाद पूजा नाम की एक महिला की शिकायत पर फिर से खोजबीन की गई.

इसमें दूसरे कुएँ का पता चला. काफ़ी गहराई तक खुदाई होने के बाद यहाँ से भी शिशुओं के कंकाल और ख़ून से सने कपड़े बरामद किए गए. इन्हें जाँच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

निहित स्वार्थ

इस बीच कन्या भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे अधिकारियों को धमकियाँ भी मिल रही है.

वीरेंद्र मोही ने पुलिस से शिकायत की है उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

प्रीतम सिंह कहते हैं कि लालच में आकर अस्पताल ऐसे काम करते हैं

वे कहते हैं, "ऐसे निहित स्वार्थी तत्व काफी मज़बूत हैं जो पंजाब में इस अवैध धंधे को जारी रखना चाहते हैं."

भ्रूण हत्या के लिए कुख्यात हुए साहिब क्लिनिक के मालिक प्रीतम सिंह भी मानते हैं कि लोग लड़कियों के बजाए लड़के ज़्यादा पसंद करते हैं और बच्चा लड़का हो इसके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं.

उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस चौकी में बंद प्रीतम सिंह कहते हैं, "इस बुराई की जड़ लोगों की मानसिकता है. अल्ट्रासाउंड केंद्र और नर्सिंग होम सिर्फ़ लालच में लोगों की ज़रुरतों को पूरा करते हैं."

चंडीगढ़ स्थित विकास और संचार संस्थान के प्रमुख प्रमोद कुमार कहते हैं, "सांस्कृतिक और सामाजिक हस्तक्षेप के बिना सिर्फ़ कार्रवाई करने से इस पर लगाम नहीं लग सकता."

इससे जुड़ी ख़बरें
मौत की मन्नत माँगने को मजबूर....
05 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या मामले में पहली बार जेल
29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या संबंधी अध्ययन पर सवाल
11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>