BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 मई, 2006 को 18:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ आया एक गाँव

लड़कियाँ
भारत में पिछले कुछ दशकों से लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है
पंजाब के संपन्न दोआब क्षेत्र के लखनपाल गाँव में लड़कियों की संख्या लड़कों को पार कर गई है. हाल के सर्वेक्षण में पता चला है कि वहाँ 1000 लड़कों के मुक़ाबले 1400 लड़कियाँ हैं.

जबकि भारत का पंजाब राज्य कन्या भ्रूण हत्या को लेकर बदनाम रहा है और राज्य में 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या केवल 776 है.

हाल में एक स्वयंसेवी संस्था पंजाब पंचायत संघ ने इस गाँव में सर्वेक्षण करवाया और पाया कि लखनपाल गाँव में माहौल राज्य से अलग है.

यहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. गाँव की सरपंच कमलेश इसे ईश्वर की कृपा मानती हैं.

हम भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों के ख़िलाफ़ बोलने से कभी नहीं हिचकिचाए. यह पंजाब में महामारी की तरह है. लेकिन मैं आपको भरोसा दिला सकती हूँ कि गाँव के एक भी परिवार ने भ्रूण हत्या के बारे में कभी नहीं सोचा
कमलेश, सरपंच

उनका कहना था,'' हम भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों के ख़िलाफ़ बोलने से कभी नहीं हिचकिचाए. यह पंजाब में महामारी की तरह है. लेकिन मैं आपको भरोसा दिला सकती हूँ कि गाँव के 258 परिवारों में से एक ने भी भ्रूण हत्या के बारे में कभी नहीं सोचा.''

सरपंच की सहयोगी जीवन कुमारी का कहना था कि गाँव में किसी को भी इस तथ्य का पता नहीं था.

उनका कहना था कि जब पंचायत संघ ने यह सर्वेक्षण करवाया और उसके बाद उन्होंने सूचित किया कि इसके लिए वह गाँववालों का सम्मान करना चाहते हैं.

पिछले सप्ताह पंचायत संघ ने एक आयोजन किया और लखनपाल गाँव के लोगों को सम्मानित किया.

पंचायत संघ की अध्यक्ष इंदरजीत कौर मान का कहना है कि लखनपाल गाँव ने अन्य गाँवों के लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया है.

उनका कहना था कि हमने आसपास के 42 गाँव के लोगों को आमंत्रित किया है कि वे इस गाँव में आएं और देखें कि इसने कैसी मिसाल पेश की है.

इंदरजीत कौर का कहना था कि सरकार को आगे आना चाहिए और गाँववालों को पुरस्कृत करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि कन्या भ्रूण की हत्या को लेकर भारत में लंबे समय से चिंता जताई जाती रही है और इसे रोकने के लिए क़ानून बनाने के अलावा लड़कियों के लिए कई योजनाएँ सरकार ने बनाई हैं.

लेकिन इसके बावजूद हर बार जनगणना से ज़ाहिर होता रहा है कि देश में लड़कों की तुलना में लड़कियाँ कम पैदा हो रही हैं और इसका कारण यही होता है कि कन्याओं की भ्रूण हत्या कर दी जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इकलौती लड़की होने पर एक लाख
10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
'लड़की करेला, लड़का लड्डू'
14 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
भारत में कन्या भ्रूण हत्या:एक अभिशाप
28 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>