|
निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों में से एक सुरेंद्र कोली का गुजरात के गांधीनगर स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में कई मनोवैज्ञानिक परीक्षण किए गए. ऐसी संभावना है कि दूसरे अभियुक्त मोहिंदर सिंह पंधेर को मंगलवार को ऐसी ही जाँच से गुजारा जाएगा. इस प्रयोगशाला के निदेशक डॉक्टर जेएम व्यास का कहना है कि सुरेंद्र कोली की सात घंटे मनोवैज्ञानिक जाँच की गई. उनका कहना था कि इस परीक्षण के दौरान ऐसी दवाइयाँ दी जाती हैं जिनसे शख्स अर्धमूर्छित अवस्था में चला जाता है. दूसरी ओर पंधेर को छाती में दर्द की शिकायत के बाद गांधीनगर के सरकारी अस्पताल में जाँच के लिए भेज दिया गया था. डॉक्टर व्यास का कहना था कि उन्हें अस्पताल में भेजना ज़रूरी था क्योंकि पंधेर मधुमेह से पीड़ित हैं. उनका कहना था कि इस परीक्षण के बाद तथ्यों का विश्लेषण करने में कई दिन लग सकते हैं आक्रोश ग़ौरतलब है कि नोएडा के पास निठारी गाँव में 17 कंकाल बरामद हुए थे जो पिछले दो वर्षों के दौरान लापता हुए बच्चों और महिलाओं के थे.
बच्चों के यौन शोषण और क़त्ल की घटना तब प्रकाश में आई जब स्थानीय पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 31 के एक घर से एक बोरी बरामद की जिसमें उसे कुछ कपड़े और मानव अस्थियाँ मिलीं. इस मामले में मकान मालिक मोहिंदर सिंह पंधेर और उनके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ़्तार किया गया था. पिछले 21 महीनों में तीन से 11 साल के लगभग 38 बच्चे निठारी गाँव से गायब हो गए थे. इस गाँव में ज़्यादातर बाहर से आए लोग रहते हैं जो मज़दूरी करते हैं. इन बच्चों के अभिभावकों ने कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शिकायत तक नहीं दर्ज की. घटना के बाद से राज्य सरकार ने छह पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में छह पुलिसकर्मी बर्ख़ास्त04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने लापता बच्चों पर रिपोर्ट माँगी03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस लोगों का ग़ुस्सा फूटा, पुलिस पर पथराव01 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नोएडा में नाराज़ लोग सड़कों पर उतरे31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||