|
48 महिलाओं की हत्या की रिजवे ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक व्यक्ति ने 48 महिलाओं की जान लेने का अपराध स्वीकार कर लिया है. अमरीका में इन हत्याओं को 'ग्रीन रिवर किलिंग्स' कहा जाता है और नवंबर 2003 में यह अपराध स्वीकार करने के बाद गैरी रिजवे को अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा 'सीरियल किलर' बताया जा रहा था. समझा जाता है कि ट्रकों पर पुताई करने वाले इस अधेड़ अमरीकी ने 80 और 90 के दशक में ये हत्याएँ कीं. मारी जाने वाली महिलाओं में से ज़्यादातर घर से भागी हुई या वेश्याएँ थीं. रिजवे ने उनकी हत्याएँ कर उनके शव सीएटल की नदी ग्रीन रिवर में फेंक दिए. कारण 54 वर्षीय रिजवे ने सिएटल की एक अदालत में अपना अपराध इसलिए क़बूल कर लिया ताकि उसे मौत की सज़ा की जगह उम्र क़ैद की सज़ा ही हो सके.
अपराध स्वीकार करने के बाद रिजवे ने एक बयान में कहा, "मैं वैसी ज़्यादा से ज़्यादा औरतों को मारना चाहता था जिनको मैं वेश्याएँ समझता था." रिजवे पकड़े जाने के बाद कई हफ़्तों तक पुलिस को उन जगहों पर ले गया जहाँ उसने महिलाओं के शव फेंके थे. रिजवे को 2001 में गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद अमरीका में ऐसी हत्याओं के बारे में चली सबसे लंबी जाँच पूरी हुई. उसे इन हत्याओं में प्रमुख संदिग्ध समझा जा रहा था मगर डीएनए परीक्षण से आरोप और पक्के हो गए. अभियोग पक्ष ने बताया कि डीएनए तकनीक के विकास के बाद 1987 में रिजवे के डीएनए नमूनों का मारी गई तीन महिलाओं के नमूनों से मेल पाया गया. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||