BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 जनवरी, 2007 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
48 महिलाओं की हत्या की रिजवे ने
गैरी रिजवे
रिजवे पर इन हत्याओं के आरोप डीएनए तकनीक के विकास से साबित हो सके
अमरीका में एक व्यक्ति ने 48 महिलाओं की जान लेने का अपराध स्वीकार कर लिया है.

अमरीका में इन हत्याओं को 'ग्रीन रिवर किलिंग्स' कहा जाता है और नवंबर 2003 में यह अपराध स्वीकार करने के बाद गैरी रिजवे को अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा 'सीरियल किलर' बताया जा रहा था.

समझा जाता है कि ट्रकों पर पुताई करने वाले इस अधेड़ अमरीकी ने 80 और 90 के दशक में ये हत्याएँ कीं.

मारी जाने वाली महिलाओं में से ज़्यादातर घर से भागी हुई या वेश्याएँ थीं.

रिजवे ने उनकी हत्याएँ कर उनके शव सीएटल की नदी ग्रीन रिवर में फेंक दिए.

कारण

54 वर्षीय रिजवे ने सिएटल की एक अदालत में अपना अपराध इसलिए क़बूल कर लिया ताकि उसे मौत की सज़ा की जगह उम्र क़ैद की सज़ा ही हो सके.

मारी गई महिलाओं के रिश्तेदार

अपराध स्वीकार करने के बाद रिजवे ने एक बयान में कहा, "मैं वैसी ज़्यादा से ज़्यादा औरतों को मारना चाहता था जिनको मैं वेश्याएँ समझता था."

रिजवे पकड़े जाने के बाद कई हफ़्तों तक पुलिस को उन जगहों पर ले गया जहाँ उसने महिलाओं के शव फेंके थे.

रिजवे को 2001 में गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद अमरीका में ऐसी हत्याओं के बारे में चली सबसे लंबी जाँच पूरी हुई.

उसे इन हत्याओं में प्रमुख संदिग्ध समझा जा रहा था मगर डीएनए परीक्षण से आरोप और पक्के हो गए.

अभियोग पक्ष ने बताया कि डीएनए तकनीक के विकास के बाद 1987 में रिजवे के डीएनए नमूनों का मारी गई तीन महिलाओं के नमूनों से मेल पाया गया.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>