|
अभियुक्तों की पुलिस हिरासत बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोएडा की एक अदालत ने निठारी कांड के अभियुक्तों मोनिंदर सिंह और सुरेंद्र कोली की पुलिस हिरासत 12 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि दोनों अभियुक्त गुजरात में विभिन्न तरह के मनोवैज्ञानिक परीक्षण किए जाने के चलते अदालत में पेश नहीं किए जा सके हैं. मोनिंदर और सुरेंद्र को पुलिस इन परीक्षणों के लिए अहमदाबाद ले गई थी और उन्हें अदालत में पेशी के लिए आज वापस लाया गया. पहले से ही माना जा रहा था कि पुलिस अभियुक्तों का रिमांड बढ़ाने की माँग अदालत के सामने रखेगी. इसी बीच ज़िला बार एसोशिएसन ने इस अपराध को घोर अमानवीय बताते हुए उनका मुकद्दमा नहीं लड़ने का फैसला किया है. इस निर्णय पर लोगों के बीच विवाद शुरु हो गया है जो मानते हैं कि दूसरे नागरिकों की तरह इन दो अभियुक्तों को भी अदालत के समक्ष अपना बचाव करने का अधिकार है. और कंकाल मिले इस बीच निठारी में कुछ और हड्डियाँ मिलने से माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया है. निठारी के पास जिस मकान में बच्चों की नृशंस हत्याएँ की गईं, उसके पास बहने वाले नाले से ही मंगलवार को कुछ और हड्डियाँ मिली थीं. इसके साथ ही ऐसे लोग लगातार वहाँ पहुँच रहे हैं जिनके बच्चे लापता हुए है. निठारी के उस मकान के आसपास मंगलवार को 50 से भी ज़्यादा ऐसे लोग मौजूद थे, जिनके हाथ में उनके लापता बच्चों की तस्वीरें थीं. ऐसे लोगों में ज़्यादातर आसपास के रहने वाले हैं पर कुछ लोग दिल्ली, पंजाब या फिर दूसरे दूर के इलाक़ों से भी यहाँ पहुँचे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें निठारी मामले की जाँच में कई खामियाँ09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मोनिंदर का मनोवैज्ञानिक परीक्षण09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में मनोवैज्ञानिक परीक्षण 08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई जाँच की अपील ठुकराई03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||