BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 जनवरी, 2007 को 12:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
48 लोगों को मारने का 'इक़बाले जुर्म'
रॉबर्ट चार्ल्स ब्राउन
अमरीका में एक लड़की के क़त्ल के आरोप में जेल भेजे गए एक व्यक्ति ने जुलाई 2006 में पुलिस को बताया कि वह अमरीका भर में 48 लोगों का क़त्ल कर चुका है.

रॉबर्ट चार्ल्स ब्राउन नामक इस व्यक्ति ने कॉलोरॉडो पुलिस को बताया कि उसने ये क़त्ल 1970 और 1995 के बीच के समय के दौरान किए और उसी दौरान उसे 1995 में हैथर डान चच के क़त्ल के आरोप में गिरफ़तार किया था.

उसके मुताबिक उसने इन क़त्लों को अमरीका के 9 राज्यों में अंजाम दिया.

कॉलोरॉडो के एल पासो काऊंटी के शैरिफ़ टैरी माकेता ने बताया कि ब्राऊन के दावों को गंभीरता से लिया जा रहा था.

माकेता ने कहा, ''संभव है कि वह बढ़ा-चढ़ा के बता रहा हो, पर मुझे नही लगता कि ऐसा मान कर काम किया जा सकता हैं.''

पुलिस ने कहा कि इनमें से कुछ ब्राउन की शिकार हो सकती हैं

ब्राऊन ने उसके और अनसुलझे क़त्लों पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच कई साल तक के संवाद के बाद अपना ज़ुर्म क़ुबूल किया.

अगर 48 क़त्ल करने का उसका दावा सही साबित हुआ तो ब्राउन अमरीकी इतिहास के सबसे ख़तरनाक सिलसिलेवार हत्यारों में गिना जाएगा.

एक पूव ट्रक पेंटर गैरी रिजवे नें 2003 में 48 औरतों का क़त्ल करने की बात क़ुबूल की थी.

ब्राउन गुरूवार को एल पासो की एक अदालत में राकी स्पैरी के क़त्ल का ज़ुर्म क़ुबूल करने के लिए हाज़िर हुआ था, जिसे उसने कथित तौर पर 1987 में गला दबा कर मार दिया था.

ब्राउन ने बताया कि उसने शुरूआत 1970 में दक्षिण कोरिया में एक सैनिक के क़त्ल से की लेकिन पुलिस का कहना है कि यह साबित नही हो सका.

ब्राउन सबसे पहले उस समय नज़र में आए जब उनसे हैथर डान चच के कत्ल के बारे में पूछताछ की गई. हैथर 1991 में लापता हो गए थे और बाद में उनका कंकाल एक नदी में मिला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
48 महिलाओं की हत्या की रिजवे ने
05 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना
215 रोगियों का हत्यारा डॉक्टर
19 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>