BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जनवरी, 2004 को 10:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हत्यारे डॉक्टर ने जेल में आत्महत्या की
हैरॉल्ड शिपमैन
शिपमैन को ब्रितानी इतिहास का सबसे ख़तरनाक हत्यारा माना जाता है

लगातार कई लोगों की हत्या करने वाले एक ब्रितानी डॉक्टर हैरॉल्ड शिपमैन को जेल की उनकी कोठरी में मरा हुआ पाया गया है.

हैरॉल्ड शिपमैन को अपने 15 मरीज़ो को मारने के आरोप में जनवरी 2000 में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी.

लेकिन बाद में जाँच में पता चला कि शिपमैन ने 25 बरसों में कम से कम 215 लोगों की हत्या की.

जेल के अधिकारियों का कहना है कि शिपमैन को ब्रितानी समय के अनुसार मंगलवार की सुबह सवा छह बजे कोठरी में लटका हुआ पाया गया.

शिपमैन ने आत्महत्या के लिए चादर का प्रयोग किया.

अधिकारियों के अनुसार जेलकर्मियों ने शिपमैन को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए.

सवा आठ बजे शिपमैन को मृत घोषित कर दिया गया.

मामला

ग्रेटर मेनचेस्टर में रहने वाले 57 साल के डॉक्टर हैरॉल्ड शिपमैन को हत्या के लिए 15 आजीवन कारावासों की सज़ा सुनाई गई थी और वसीयत को बदलने की धोखाधड़ी के लिए चार साल की क़ैद अलग से.

जानलेवा इंजेक्शन
डाइमॉर्फ़ीन हाइड्रोक्लोराइड का वह इंजेक्शन जिससे डॉक्टर शिपमैन अपने मरीज़ों की जानें लेते रहे

शिपमैन ब्रिटेन के इतिहास में लगातार हत्याएँ करने वाला सबसे बड़ा हत्यारा था, हालाँकि शिपमैन ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया.

शिपमैन के हाथों मारी गईं हिल्डा की पोती जेन एस्थॉन ने शिपमैन के मरने की ख़बर सुनकर कहा, ''यह तो उसके लिए आसान हो गया. उसने अपने अपराधों के लिए कभी ग्लानि का अनुभव नहीं किया.''

शिपमैन के ज़्यादातर शिकार बूढ़े लोग हुए जिन्हें इलाज करते हुए डॉक्टर शिपमैन ने जानलेवा हेरोइन का इंजेक्शन दे दिया.

हाईकोर्ट के जज डैम जैनेट स्मिथ की रिपोर्ट में आशंका व्यक्त की थी कि शिपमैन ने 260 लोगों को मारा होगा.

अमानवीय व्यवहार

 तुमने उनका विश्वास तोड़ा, आख़िर तुम उनके डॉक्टर थे

सज़ा सुनाते हुए जज ने कहा

सबसे बूढ़े मरीज़ की उम्र 93 साल थी और वह महिला थी. शिपमैन के शिकार लोगों में सबसे कम उम्र का मरीज़ 47 साल का पुरुष था.

पिछले महीने पता चला था कि ख़राब व्यवहार के कारण उसे अपने अधिकारों से वंचित कर दिया गया था.

शिपमैन को सज़ा सुनाते हुए जज ने कहा, ''तुमने उनका विश्वास तोड़ा, आख़िर तुम उनके डॉक्टर थे.''

उन्होंने शिपमैन से कहा कि उसने अपने पेशे के कौशल का ग़लत और विकृत प्रयोग किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>