|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हत्यारे डॉक्टर ने जेल में आत्महत्या की
लगातार कई लोगों की हत्या करने वाले एक ब्रितानी डॉक्टर हैरॉल्ड शिपमैन को जेल की उनकी कोठरी में मरा हुआ पाया गया है. हैरॉल्ड शिपमैन को अपने 15 मरीज़ो को मारने के आरोप में जनवरी 2000 में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी. लेकिन बाद में जाँच में पता चला कि शिपमैन ने 25 बरसों में कम से कम 215 लोगों की हत्या की. जेल के अधिकारियों का कहना है कि शिपमैन को ब्रितानी समय के अनुसार मंगलवार की सुबह सवा छह बजे कोठरी में लटका हुआ पाया गया. शिपमैन ने आत्महत्या के लिए चादर का प्रयोग किया. अधिकारियों के अनुसार जेलकर्मियों ने शिपमैन को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. सवा आठ बजे शिपमैन को मृत घोषित कर दिया गया. मामला ग्रेटर मेनचेस्टर में रहने वाले 57 साल के डॉक्टर हैरॉल्ड शिपमैन को हत्या के लिए 15 आजीवन कारावासों की सज़ा सुनाई गई थी और वसीयत को बदलने की धोखाधड़ी के लिए चार साल की क़ैद अलग से.
शिपमैन ब्रिटेन के इतिहास में लगातार हत्याएँ करने वाला सबसे बड़ा हत्यारा था, हालाँकि शिपमैन ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया. शिपमैन के हाथों मारी गईं हिल्डा की पोती जेन एस्थॉन ने शिपमैन के मरने की ख़बर सुनकर कहा, ''यह तो उसके लिए आसान हो गया. उसने अपने अपराधों के लिए कभी ग्लानि का अनुभव नहीं किया.'' शिपमैन के ज़्यादातर शिकार बूढ़े लोग हुए जिन्हें इलाज करते हुए डॉक्टर शिपमैन ने जानलेवा हेरोइन का इंजेक्शन दे दिया. हाईकोर्ट के जज डैम जैनेट स्मिथ की रिपोर्ट में आशंका व्यक्त की थी कि शिपमैन ने 260 लोगों को मारा होगा. अमानवीय व्यवहार
सबसे बूढ़े मरीज़ की उम्र 93 साल थी और वह महिला थी. शिपमैन के शिकार लोगों में सबसे कम उम्र का मरीज़ 47 साल का पुरुष था. पिछले महीने पता चला था कि ख़राब व्यवहार के कारण उसे अपने अधिकारों से वंचित कर दिया गया था. शिपमैन को सज़ा सुनाते हुए जज ने कहा, ''तुमने उनका विश्वास तोड़ा, आख़िर तुम उनके डॉक्टर थे.'' उन्होंने शिपमैन से कहा कि उसने अपने पेशे के कौशल का ग़लत और विकृत प्रयोग किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||