|
48 लोगों को मारने का 'इक़बाले जुर्म' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक लड़की के क़त्ल के आरोप में जेल भेजे गए एक व्यक्ति नें बताया है कि वह अमरीका भर में 48 लोगों का क़त्ल कर चुका है. यदि यह सच साबित हुआ तो यह व्यक्ति अमरीका के सबसे ख़तरनाक सिलसिलेवार हत्यारों में शुमार हो जाएगा. रॉबर्ट चार्ल्स ब्राउन नामक इस व्यक्ति ने कॉलोरॉडो पुलिस को बताया कि उसने ये क़त्ल 1970 और 1995 के बीच के समय के दौरान किए और उसी दौरान उसे 1995 में हैथर डान चच के क़त्ल के आरोप में गिरफ़तार किया था. उसके मुताबिक उसने इन क़त्लों को अमरीका के 9 राज्यों में अंजाम दिया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी तक जांच में छह कत्लों में ब्राउन का हाथ होने के सबूत मिलें हैं. कॉलोरॉडो के एल पासो काऊंटी के शैरिफ़ टैरी माकेता ने बताया कि ब्राऊन के दावों को गंभीरता से लिया जा रहा था. माकेता ने कहा, ''संभव है कि वह बढ़ा-चढ़ा के बता रहा हो, पर मुझे नही लगता कि ऐसा मान कर काम किया जा सकता हैं.''
ब्राऊन ने उसके और अनसुलझे क़त्लों पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच कई साल तक के संवाद के बाद अपना ज़ुर्म क़ुबूल किया है. अगर 48 क़त्ल करने का उसका दावा सही साबित हुआ तो ब्राउन अमरीकी इतिहास के सबसे ख़तरनाक सिलसिलेवार हत्यारों में गिना जाएगा. एक पूव ट्रक पेंटर गैरी रिजवे नें 2003 में 48 औरतों का क़त्ल करने की बात क़ुबूल की थी. ब्राउन गुरूवार को एल पासो की एक अदालत में राकी स्पैरी के क़त्ल का ज़ुर्म क़ुबूल करने के लिए हाज़िर हुआ, जिसे उसने कथित तौर पर 1987 में गला दबा कर मार दिया था. ब्राउन ने बताया कि उसने शुरूआत 1970 में दक्षिण कोरिया में एक सैनिक के क़त्ल से की लेकिन पुलिस का कहना है कि यह साबित नही हो सका है. ब्राउन सबसे पहले उस समय नज़र में आए जब उनसे हैथर डान चच के कत्ल के बारे में पूछताछ की गई. हैथर 1991 में लापता हो गए थे और बाद में उनका कंकाल एक नदी में मिला था. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||