फ़ेसबुक रिसर्च: आप कुत्ता प्रेमी हैं तो...

इमेज स्रोत, Getty

जिन्हें कुत्ते पसंद हैं उनके फ़ेसबुक पर दोस्त अधिक होते हैं.

<link type="page"><caption> रिसर्च ऐट फ़ेसबुक</caption><url href="https://research.facebook.com/blog/cat-people-dog-people/" platform="highweb"/></link> का कहना है कि बिल्ली प्रेमियों के मुक़ाबले कुत्तों को पसंद करने वालों के फ़ेसबुक पर औसतन 26 दोस्त अधिक होते हैं.

आमतौर पर कुत्ते तुरंत घुलने-मिलने वाले माने जाते हैं. जबकि बिल्लियां गंभीर, आत्मनिर्भर और अप्रत्याशित स्वभाव की होती हैं.

अंतरराष्ट्रीय कैट डे के अवसर पर फ़ेसबुक ने ये समझने की कोशिश की कि दो अलग-अलग स्वभाव के जानवरों के प्रेमियों के रवैये में भी क्या कुछ अंतर होता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

किसके दोस्त अधिक होते हैं? कौन अकेला रहना पसंद करता है?

इन सवालों के जवाब पाने के लिए फ़ेसबुक ने अमरीका में 1 लाख 60 हज़ार लोगों से पूछताछ की. ये वैसे लोग थे जिन्होंने फ़ेसबुक पर कुत्ते और बिल्लियों की तस्वीरें शेयर की थीं.

फ़ेसबुक ने इन्हें 'डॉग पीपुल' और 'कैट पीपुल' नाम दिया.

अध्ययन में पता चला कि कुत्तों की तस्वीरें शेयर करने वालों के दोस्त फ़ेसबुक पर अधिक थे जबकि बिल्लियों की तस्वीरें शेयर करने वालों के दोस्त कम थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)