लैबराडोर होते हैं मोटापे के शिकार

इमेज स्रोत, EDINBURGH UNIVERSITY

ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय कुत्ते लैबराडोर बढ़ती उम्र में आदमियों की तरह ही मोटापे का शिकार हो सकते हैं.

लैबराडोर एक से चार साल तक की उम्र में हर साल औसतन 0.9 किलोग्राम की दर से मोटा होता है.

इससे अधेड़ उम्र में उसके मोटे होने का ख़तरा रहता है. कुत्ते 18 महीने में पूरी तरह से बढ़ जाते हैं और चार साल की उम्र में उन्हें अधेड़ माना जाता है.

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एक शोध में 4000 लैबराडोर कुत्तों की गतिविधि और उनके आकार का मूल्यांकन किया गया.

इमेज स्रोत, Getty

शोध में पाया गया कि औसतन कुत्ते दो घंटे से ज्यादा समय तक शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं.

वैसे कुत्ते जो अपना ज्यादातर वक्त पीछा करने और दौड़ने में इस्तेमाल करते हैं उनका वज़न नहीं बढ़ता है.

चॉकलेटी रंग के लैबराडोर को पीले और काले रंग के लैबराडोर की तुलना में औसतन 1.4 किलोग्राम ज्यादा पाया गया.

शोध दल का मानना है कि गतिविधियों के अलावा आनुवांशिक कारणों से भी कुछ कुत्तों का शुरूआती जीवन में वज़न ज्यादा होता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>