कुत्ते ने मालकिन को गोली मारी

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका में एक महिला अपने कुत्ते से चली गोली के कारण घायल हो गई.

इंडाना राज्य में एक पर्यावरण संरक्षण अधिकारी जोनाथन बोयड ने बताया कि ये घटना संयोगवश हुई जिसमें 25 वर्षीय एली कार्टर को पैर में चोट आई है.

अधिकारी ने बताया कि ये घटना तब घटी, जब एली शनिवार को एली बतख़ का शिकार कर रही थीं.

उन्होंने अपनी शॉटगन को एक तरफ़ रख दिया था कि तभी उनका चॉकलेटी रंग का लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता बंदूक़ पर चढ़ गया और इससे बंदूक़ चल गई.

बताया जाता है कि इस कुत्ते का नाम ट्रिगर है.

बॉयड का कहना है कि एली को बाएं पैर और अंगूठे में चोट आई है, हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>