कुत्ते ने बताया खोई हुई बच्ची कहां है..

इमेज स्रोत, ABC NEWS
ऑस्ट्रेलिया में एक पालतू कुत्ते ने घर से भटकर कर दूर चली गई दो साल की एक बच्ची को बचा लिया.
मेलबर्न में रहने वाली दो साल की सोफ़िया मंगलवार शाम अपने परिजनों से बिछड़ गई थी. कुत्ता इस बच्ची के साथ ही था.
पुलिस ने पुष्टि की कि पॉपी नाम के एक साल के इस कुत्ते ने भौंककर राहत और बचावकर्मियों को बच्ची का पता बताया.
राहत और बचावकर्मी सात घंटे से सोफ़िया को तलाश रहे थे. सोफ़िया और पॉपी उन्हें उनके घर से दो सौ मीटर दूर एक बांध के किनारे मिले.
दि ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के मुताबिक़ सोफ़िया की दादी वेरा कूक ने बच्ची की जान बचाने का श्रेय कुत्ते को दिया है.
उन्होंने कहा कि सोफ़िया जब ग़ायब हुई, तो वह केवल नैपी और टी-शर्ट पहने थी.
उन्होंने कहा, ''मैं केवल एक चीज सोच रही थी. मुझे इस बात की उम्मीद थी कि कुत्ता बच्ची को गरम रखे हुए होगा.''
उन्होंने कहा, ''अगर कुत्ता उसके साथ न होता, तो मैं नहीं जानती कि वो उसे कैसे खोज पाते.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












