नेतन्याहू के कुत्ते ने मेहमानों को काटा

इमेज स्रोत, Twitter
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के गोद लिए हुए कुत्ते काइया ने दो मेहमानों को काट लिया है.
एक धार्मिक आयोजन के दौरान काइया ने एक सांसद समेत दो मेहमानों को काटा.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसी वर्ष अगस्त में दस साल के इस कुत्ते के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
तब उन्होंने लिखा था, "अगर आप एक कुत्ता चाहते हैं तो किसी युवा कुत्ते को गोद लीजिए, आप निराश नहीं होंगे."
काइया अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी समेत कई हाई प्रोफ़ाइल मेहमानों से भी मिल चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








