दिवाली के मौक़े पर जहां होती कुत्तों की पूजा

इमेज स्रोत, EPA
दिवाली के मौक़े पर नेपाल में कुत्तों की पूजा का आयोजन किया गया है. हिंदू परंपरा के मुताबिक यहां सालों से दिवाली के अवसर पर कुत्तों की पूजा की जाती है और उनके करतब भी दिखाए जाते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
दिवाली के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्यौहार को ‘कुकुर तिहार’ या कुत्तों का त्यौहार माना जाता है.
नेपाली हिंदुओं में तिहार उत्सव काफी महत्वपूर्ण है और ये नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है जो मंगलवार को मनाया गया.

इमेज स्रोत, AFP
काठमांडू में सेंट्रल पुलिस डॉग ट्रेनिंग स्कूल में कुकुर पूजा का आयोजन हुआ जिसमें प्रशिक्षित कुत्तों ने कई करतब दिखाए.
नेपाल में दिवाली का त्यौहार पांच दिनों का होता है और इसमें एक दिन ‘कुकुर त्यौहार’ के लिए समर्पित होता है.

इमेज स्रोत, EPA
इस दौरान कुत्तों के सिर पर लाल रोली लगाई जाती है और फ़ूलों का टीका और गले में फूलों की माला पहनाई जाती है.
यहां हिंदू मान्यता के अनुसार, कुत्तों को भैरों का दूत माना जाता है, इसलिए लोग इस ख़ास दिन पर इनकी पूजा करते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
कुत्तों से प्यार करने वालों के लिए ये उत्सव एक राहत की बात है क्योंकि चीन में हर साल कुत्ते के मीट वाला उत्सव मनाया जाता है, जिसमें हज़ारों कुत्तों को मार दिया जाता है.

इमेज स्रोत, Reuters
कई लोगों का मानना है कि नेपाल का यह त्यौहार सदियों से इंसान और इस वफ़ादार जानवर के बीच सह अस्तित्व की याद को ताज़ा करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














