शुरू हो गया डॉग मीट फ़ेस्टिवल

कुत्ते

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, यूलिन में इस साल लगभग दस हज़ार कुत्तों की बलि दी जाएगी.

दक्षिण-पश्चिम चीन में डॉग मीट या कुत्तों का मांस खाने का सालाना फ़ेस्टिवल पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद शुरू हो गया है.

ग्वांगशी प्रांत के यूलिन में हो रहे लाइची एंड डॉग मीट फ़ेस्टिवल में क़रीब दस हज़ार कुत्तों की मारा जाएगा.

यूलिन के लोगों और माँस बेचने वालों का कहना है कि कुत्तों को मानवीय तरीक़े से मारा जाता है.

हाल के कुछ सालों में जानवरों से प्यार करने वालों ने कुत्तों की जान बचाने के लिए उन्हें ख़रीदना शुरू किया है.

रिटायर्ड अध्यापिका यांग ज़ियाओयुन ने क़रीब सात हज़ार युआन चुकाकर सौ कुत्तों की जान बचाई है.

क्रूर मौत

पशु अधिकार कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पशु अधिकार कार्यकर्ता कुत्तों का मांस खाने के सालाना पर्व का विरोध कर रहे हैं.

जबकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुत्तों को क्रूर मौत दी जाती है. इस पर्व के विरोध में शुरू की गई ऑनलाइन याचिका को क़रीब 38 लाख लोगों ने समर्थन दिया है.

फ़ेस्टीवल के विरोध में चलाए जा रहे अभियान को स्थानीय और विदेशी सितारों का भी समर्थन मिला है.

ब्रितानी कॉमेडियन रिकी गरवाइय ने ट्विटर पर <link type="page"><caption> #StopYulin2015</caption><url href="https://twitter.com/rickygervais/status/612368420709883904" platform="highweb"/></link> हैशटैग ट्वीट किया है.

पुरानी परंपरा

कुत्तों का बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आरोप यह भी है कि व्यवसाय से जुड़े लोग पालतू कुत्तों भी चुरा लेते हैं.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ चीन और कोरिया में कुत्तों का मांस खाने की परंपरा चार-पांच सौ साल से चली आ रही है.

शिन्हुआ के मुताबिक़ ये पर्व हालिया सालों में ही शुरू हुआ है.

यूलिन में कुत्तोंं का बाज़ार

इमेज स्रोत, Reuters

यूलिन शहर प्रशासन की ओर वीबो पर जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है, "यूलिन के कुछ नागरिक ग्रीष्मकालीन उत्तरायण के दिन कुत्तों का मांस खाने के लिए इकट्ठा होते हैं."

बयान में कहा गया है कि यूलिन में कभी भी अधिकारिक रूप से यह पर्व नहीं मनाया गया है.

नकारात्मक कवरेज

यूलिन में कुत्ते

इमेज स्रोत, AP

बीजिंग में बीबीसी संवाददाता सीलिया हैटन का कहना है कि इस तरह के विवादों से सरकार मुश्किल स्थिति में आ जाती है.

कुत्तों का खाने के इस पर्व को विदेशी मीडिया में नकारात्मक सुर्खियां मिलती हैं जिससे प्रशासन को शर्मसार होना पड़ता है.

कुत्तों के मांस के व्यापार से जुड़े लोगों पर पालतू कुत्तों को चुराने के आरोप भी लगते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>