मिलिए कुत्ते के पहले 'टेस्ट ट्यूब पपी' से

इमेज स्रोत, Cornell University

    • Author, हेलेन ब्रिग्स
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

कई वर्षों के प्रयास के बाद वैज्ञानिक पहला टेस्ट ट्यूब पपी पैदा करने में सफल हुए हैं.

अमरीकी शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने लुप्त हो रही कुत्तों की नस्ल को बचाने के लिए कृत्रिम प्रजनन प्रणाली (आईवीएफ) तकनीक की मदद ली है.

आईवीएफ तकनीक से सात बीगल और एक मिश्रित प्रजाति वाले बीगल-कॉकर स्पेनियल कुत्ते के इन बच्चों का जन्म इस साल जून में ही हुआ है.

इमेज स्रोत, Jeffrey MacMillan

इस हफ्ते 'साइंस' पत्रिका में इस शोध के छपने तक इस ख़बर को गोपनीय रखा गया था.

कॉरनेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इस आईवीएफ तकनीक से इंसान और जानवरों की वंशानुगत बीमारियों का तोड़ निकाला जा सकेगा.

इमेज स्रोत, Jeffrey MacMillan

अमरीका में हुए इस शोध में सबसे पहले फ्रोज़न भ्रूण को मादा कुत्ते के गर्भ में डाला गया. ये वही तकनीक है जिसका प्रयोग इंसानों के लिए किया जाता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर एलेक्स ट्राविस का कहना है, "कुत्ते के बच्चे सेहतमंद पैदा हुए हैं. 70 के दशक के मध्य से ही कुत्तों पर आईवीएफ तकनीक के इस्तेमाल की कोशिश की जा रही थी जो असफल रही थी.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>