ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं: ओबामा

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं.
उन्होंने सवाल किया कि उनकी पार्टी अब तक इस अरबपति का समर्थन क्यों कर रही है?
बराक ओबामा का कहना था, ''एक समय आता है जब आप कहते हैं बहुत हो गया.''

इमेज स्रोत, AFP
ओबामा ने कहा कि पिछले रिपब्लिकन उम्मीदवारों की तुलना में ट्रंप में दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर बैठने के लिए न तो फ़ैसले लेने की क्षमता है और न ही स्वभाव है.
ट्रंप ने इसके जवाब में ओबामा पर नाकाम नेता होने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन किसी भी सरकारी विभाग के लिए योग्य नहीं है.
बराक ओबामा ने ये भी कहा कि वो कई पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपतियों और उम्मीदवारों की नीतियों से इत्तेफ़ाक नहीं रखते, लेकिन उन्होंने कभी किसी के बारे में ये नहीं सोचा था कि वह बतौर राष्ट्रपति काम नहीं कर सकते.
ओबामा का कहना था, ''रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हैं और वे लगातार यह साबित कर रहे हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












