'हम देशभक्त मुस्लिम हैं, वाक़ई देशभक्त'
- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन
इराक़ में मारे गए अमरीकी मुस्लिम सैनिक हुमायूं ख़ान के माता-पिता का रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर दिया गया भाषण इन दिनों चर्चा में है.
हुमायूं खान के पिता ख़िज्र ख़ान ने ट्रंप की ओर से बार-बार मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि ट्रंप ने कोई कुर्बानी नहीं दी है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि क्या ट्रंप ने अमरीका का संविधान पढ़ा है, जो बराबरी का हक़ देता है.

पेश ख़िज्र ख़ान और उनकी पत्नी ग़ज़ाला से ख़ास बातचीत.
- जब आपने डोनल्ड ट्रंप से संविधान पढ़ने के लिए कहा, ये काफ़ी प्रभावी पल था, क्या आपने सोचा था कि आपके भाषण से इतना बड़ा तूफ़ान खड़ा हो जाएगा. एक तरफ़ ट्रंप ख़ुद आप पर हमला करने लगेंगे और दूसरी तरफ़ लोग कहेंगे कि आपने बहुत बड़ा काम किया है. <image id="d5e537"/>
नहीं बिल्कुल नहीं, हम मुसलमान हैं. प्रवासी हैं. इन्होंने मुसलमानों पर हमला शुरू किया. उस वक्त ख़्याल आया कि हम तो इस स्थिति में हैं कि ये कह सकें कि हम देशभक्त मुस्लिम हैं, हम वाक़ई देशभक्त मुस्लिम हैं. इस वजह से उस वक़्त जो अल्फ़ाज़ मुंह से निकले वो लोगों के दिलों को छू गए.
- ट्रंप अभी भी ट्वीट कर रहे हैं और ख़ासा गुस्सा निकाल रहे हैं. ट्रंप के लिए क्या पैगाम है ?
सबसे पहले ये कि मैं उनसे सीधा संपर्क में नहीं हूं. दूसरी बात ये है कि एक क़ौम के नेता में इतनी गुंजाइश तो होनी चाहिए कि वो अपनी निंदा को बर्दाश्त कर सके. ये उसके नेतृत्व का हिस्सा है.

इमेज स्रोत, AP
- ये सिलसिला रुकेगा कहां, आप चाहते हैं कि वो आपसे माफ़ी मांगें?
नहीं माफ़ी की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है. हम माफ़ी से ऊंचे मुक़ाम पर बैठे हैं. इसका मतलब ये है कि हमारे बेटे की क़ुर्बानी इस मुल्क की हिफ़ाज़त के लिए हुई है. हम गोल्ड स्टार फ़ैमिली हैं. इस मुल्क़ में गोल्ड स्टार फ़ैमिली को बहुत बड़े मुक़ाम पर बिठाया जाता है. राष्ट्रपति से ऊपर होता है वो मुक़ाम.''
- जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में ख़िज्र ख़ान डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना कर रहे थे तब उनकी पत्नी गज़ाला ख़ान उनके बगल में ख़ामोश खड़ी थीं.इस पर तंज कसते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने एबीसी टीवी के दिस वीक कार्यक्रम में कहा था, "यदि आप उनकी पत्नी को देखेंगे तो पाएंगे कि वे वहीं खड़ी थीं. उन्होंने कुछ भी नहीं कहा...शायद उनके कुछ कहने पर पाबंदी है." <image id="d5e564"/>
इस पर ग़ज़ाला ने कहा, ''उस वक्त जो मेरी स्थिति थी, सारे अमरीका ने उसे महसूस किया. डॉनल्ड ट्रंप को क्या परेशानी थी कि उसने मेरी ख़ामोशी देखी, मेरी तकलीफ़ नहीं देखी. अल्लाह की तरफ़ से ये है कि मुझे स्टेज तक जाने की ताक़त मिली. मेरे बेटे की तस्वीर पीछे लगी हुई है. मुझे कह रहे हैं कि बात करो वहां पर, मुझमें हिम्मत नहीं थी. और जो कुछ ख़ान साहब (ख़िज्र ख़ान) ने कहा वो मेरी आवाज़ थी.''
- कभी डोनल्ड ट्रंप से सामना हो या सवाल -जवाब करना हो तो उनके लिए क्या पैग़ाम होगा?

इमेज स्रोत, AFP
ग़ज़ाला कहती हैं, '' मैं तो किसी को कभी चुनौती नहीं देती, मैं तो यही कहूंगी कि ख़ुदा उनके दिल में रोशनी दे, उन्हें प्यार और मोहब्बत करना सिखाए. ख़ुदा उन्हें इतनी ताक़त दे कि वो ख़ुद के अंदर झांककर ख़ुद को समझा सकें कि सारी दुनिया एक सी नहीं है.''
- अपने बेटे कैप्टन हुमायूं ख़ान के बारे में बताएं. फ़ौज में जाने का फ़ैसला कैसे किया उन्होंने?
ग़ज़ाला कहती हैं, ''मैंने तो रोका क्योंकि मैं तो नहीं बर्दाश्त कर सकती थी. लेकिन वो हंस कर कहता था कि मुझे उनका (सेना) अनुशासन और लोगों के साथ काम करना बहुत पसंद है.''
- एक तरह से सियासी मंच पर आप लोग उतर गए हैं, क्या आप तैयार हैं आने वाले दिनों में (ज़ुबानी) हमलों के लिए?
पति ख़िज्र खान की तरफ़ इशारा कर ग़ज़ाला कहती हैं कि अगर आप तैयार हैं तो.

इमेज स्रोत, Getty
ख़िज्र खान कहते हैं, ''मैं तैयार नहीं हूं, मुझे नहीं लगता कि किसी तरह के हमले होंगे, लेकिन ज़ुबानी हमलों की बात है तो ये सियासी चर्चा का हिस्सा है कि अगर आप किसी की निंदा करेंगे तो वो भी आपकी निंदा करेंगे.''
- अगर हिलेरी क्लिंटन की तरफ़ से प्रचार में शामिल होने की गुज़ारिश की जाएगी तो आप क्या करेंगे?
ख़िज्र ख़ान कहते हैं, ''मुझे बहुत खुशी होगी, अभी तक उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












