मुस्लिम सैनिक की मां पर ट्रंप के बयान की निंदा

इमेज स्रोत, AP

इराक़ में मारे गए एक अमरीकी मुस्लिम सैनिक की मां बारे में डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान की ख़ासी निंदा हो रही है.

फिलाडेल्फिया में जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुमायूं ख़ान नाम के इस सैनिक के पिता ख़िज्र ख़ान डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना कर रहे थे तब उनकी पत्नी गज़ाला ख़ान चुपचाप उनके बगल में खड़ी थीं.

इस पर तंज कसते हुए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एबीसी टीवी के दिस वीक कार्यक्रम में कहा, "यदि आप उनकी पत्नी को देखेंगे तो पाएंगे कि वे वहीं खड़ी थीं. उन्होंने कुछ भी नहीं कहा... शायद उनके कुछ कहने पर पाबंदी है."

गज़ाला ख़ान ने कहा कि वो ट्रंप के बयान से आहत हुई हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने और यहां तक कि रिपबल्किन पार्टी के भी कुछ लोगों ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की है.

बिल क्लिंटन

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा, "मैं ये समझ ही नहीं पा रहा हूं कि वो एक हीरो की मां के बारे में ऐसी बातें कैसे कर सकते हैं."

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम केन ने कहा, "वो इस पूरी बहस को एक प्रकार से हंसी में उड़ा रहे थे. ये बताता है कि वो मूलत: कैसे इंसान है. अगर अब तक आपके पास इस तरह की संवेदना नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि आगे भी आप कुछ सीख पाओगे."

रिपब्लिकन पार्टी के भी कुछ सदस्यों ने ट्रंप की आलोचना की.

इमेज स्रोत, Other

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी रह चुके जॉन केसिक ने कहा, "हुमायूं ख़ान के माता-पिता के बारे में सिर्फ़ एक तरीके से बात की जा सकती है और वो तरीका है सम्मान और आदर. कैप्टन ख़ान हमारे हीरो हैं. हम सबको मिलकर उनके परिवार के लिए दुआ मांगनी चाहिए."

हुमायूं ख़ान साल 2004 में इराक़ में एक कार बम धमाके में मारे गए थे.

उनकी मां गज़ाला ख़ान ने एबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब मैं अपने पति के बगल में खड़ी थी तो पूरे अमरीका ने मेरे दर्द को महसूस किया. मुझे नहीं पता कि ट्रंप कैसे ये बात समझ नहीं पाए."

गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन हुमायूं के पिता ख़िज्र ख़ान ने एक भावुक भाषण देते हुए ट्रंप पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने अपने देश के लिए 'कोई कुर्बानी' नहीं दी है.

ट्रंप ने जवाब में कहा है कि उन्होंने कई नौकरियों के अवसर पैदा करके 'बड़ा बलिदान' दिया है.

"मैंने कड़ी मेहनत की है. मैंने रोज़गार के हज़ारों हजारों अवसर पैदा किए, दसियों हजार लोगों को नौकरी दी, बड़े पैमाने पर बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया."

फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में ख़िज्र ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा था, "अगर ट्रंप का वश चलता तो उनका बेटा अमरीका में होता ही नहीं."

इमेज स्रोत, Getty

ख़ान ने ये भी पूछा था कि क्या ट्रंप ने अमरीका का संविधान पढ़ा है? ये पूछते हुए उन्होंने ट्रंप को संविधान की एक प्रति ऑफर की थी.

ट्रंप अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कहते रहे हैं.

ख़़िज्र की पत्नी गज़ाला ख़ान ने शुक्रवार को बताया कि वे उस वक्त इसलिए कुछ नहीं बोल पाईं क्योंकि अपने बेटे की तस्वीर देखने पर वे बेहद भावुक हो जाती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल की ओर से शनिवार को जारी किए गए एक बयान में ट्रंप ने ख़िज्र ख़ान के बेटे हुमायूं की तारीफ की है.

बयान में ट्रंप ने लिखा है, "कैप्टन हुमायूं ख़ान देश के हीरो थे. मुझे ख़ान के बेटे की मौत का गहरा अफसोस है. लेकिन वे मुझसे कभी नहीं मिले. उन्हें लाखों लोगों के सामने ये दावा करने का कोई हक नहीं कि मैंने संविधान कभी पढ़ा ही नहीं (जो सच नहीं है)."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)