'रूस ने ट्रंप का कंप्यूटर हैक किया'

इमेज स्रोत, AP
अमरीका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा है कि रूस के सरकारी हैकरों ने डॉनाल्ड ट्रंप के कंप्यूटर नेटवर्क में सेंध लगाई है.
डॉनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों के मुताबिक़ हैकरों ने ईमेल और इंटरनेट चैट से भी जानकारियां चुराई हैं जबकि निजी और वित्तीय डाटा से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) की अध्यक्ष डेब्बी वास्सरमैन शुल्त्ज ने इसे 'गंभीर' मामला बताते हुए बताया कि डीएनसी के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसपैठ की गई.
उन्होंने बताया, "अपने नेटवर्क को सुरक्षित बनाने और घुसपैठियों को निकाल बाहर करने के लिए साइबर सुरक्षा कंपनी की मदद ली गई है.''

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं रूस ने इस हैकिंग में किसी भी रूप में शामिल होने से इनकार किया है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मैं इसमें (रूसी) सरकार या किसी सरकारी संस्था का हाथ होने की संभावना को पूरी तरह से ख़ारिज करता हूं."
डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों में सेंध लगाने की ख़बर सबसे पहले वॉशिंगटन पोस्ट ने छापी थी. हैकिंग की जानकारी अप्रैल में पता चला था.

इमेज स्रोत, GETTY
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ रूसी गुट अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने के दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन और डॉनल्ड ट्रंप के नेटवर्क और रिपब्लिकन राजनीति कार्रवाई समिति पर भी निशाना साध रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्रंप को लेकर काफी आशावान हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका को नाटो से अलग होने का सुझाव दिया था. उन्होंने प्रचार के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कई बार तारीफ़ की.
रूसी हैकरों पर 2015 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के क्लासीफ़ाइड ईमेल को हैक करने के आरोप लगे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












