नहीं तोड़े कोई नियम: रूस

रूस ने कहा है कि बाल्टिक समुद्र में सोमवार को अमरीकी जंगी जहाज़ से उड़े रूसी विमानों ने सभी ज़रूरी सुरक्षा का ध्यान रखा था.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी जहाज़ डोनल्ड कुक को देखकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए रूसी एसयू-24 फ़ाइटर जेट मुड़ गए थे.
रूसी मंत्रालय ने कहा है कि अमरीकी जहाज़ रूस के नौसैनिक अड्डे के पास था.
रूसी विमानों के अमरीकी जहाज़ के ऊपर से उड़ने की अमरीका ने आलोचना की थी और इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया था.
एक अमरीकी अधिकारी ने कहा था दो रूसी जेट विमानों ने अमरीकी जहाज़ के ऊपर से कई बार उड़ान भरी थी.
ये रूसी विमान जहाज़ से सिर्फ नौ मीटर की ऊंचाई से गुज़रे तो पानी में हलचल मचने लगी.

इमेज स्रोत, US Navy
हालांकि विमानों में किसी तरह के हथियार नहीं दिख रहे थे और अमरीकी जहाज़ ने भी कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, "रूसी विमान अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र पर उड़ान भरते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं."
डोनल्ड कुक के कमांडर ने रूसी विमान की उड़ान को कृत्रिम हमला करार दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












