ईरान को रूस देगा अत्याधुनिक मिसाइलें

इमेज स्रोत, afp getty

रूस से आ रही ख़बरों के अनुसार वो ईरान को जल्द ही हवा में मार करने वाली अत्याधुनिक मिसाइलें भेजेगा.

रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि ये अत्याधुनिक एस-300 प्रणाली बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है.

इमेज स्रोत, AP

समाचार एजेंसी ने इस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इन मिसाइलों को आने वाले दिनों में भेजने का काम किया जाएगा.

रूस और ईरान ने साल 2007 में समझौता किया था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के ईरान पर प्रतिबंध लगने के बाद इस समझौते को तीन साल के लिए स्थगित कर दिया था.

दोनों देशों के बीच ये समझौता 90 करोड़ डॉलर का था.

पिछले साल ईरान के परमाणु कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर बनी सहमति के बाद मॉस्को ने इस पर दोबारा काम शुरू किया था.

इसराइल ने इसे लेकर अपनी आपत्ति जताई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)