अमरीकी एयरबेस पर गोलीबारी, दो की मौत

अमरीका के टेक्सस में वायुसेना के एक ठिकाने पर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक़ गोलीबारी की घटना सैन एंटोनियो लैकलैंड में स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह नौ बजे हुई.
वायुसेना के इस ठिकाने पर अमरीका सेना के बेसिक ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाते हैं.
बेक्सार काउंटी के शेरिफ़ कार्यालय के मुताबिक़ उनका मानना है कि यह हत्या और आत्महत्या का मामला है पर वायुसेना ठिकाने ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








