हिलेरी को उम्मीदवारी के लिए ज़रूरी समर्थन

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने इसके लिए ज़रूरी प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया है.
अमरीकी समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ हिलेरी को 2,383 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल गया है.
पार्टी उम्मीदवार पर अंतिम और निर्णायक फ़ैसला जुलाई में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में होगा.
पार्टी प्रतिनिधियों के इस समर्थन के बाद हिलेरी ने अमरीका के किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से ओर चयनित पहली महिला उम्मीदवार बनने का श्रेय भी हासिल कर लिया है.

इमेज स्रोत, Getty
हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी की इस जीत पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हिलेरी अभी जीतीं नहीं हैं, क्योंकि उनका नामांकन अभी भी सुपरडेलिगेट्स के मतों पर निर्भर करता है. ये डेलिगेट्स जुलाई में होने वाले सम्मेलन में वोट करेंगे.
जानकारों का मानना है कि हिलेरी की यह जीत भी ऐतिहासिक है. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में किसी महिला को उम्मीदवार बनने में भी 227 साल का वक़्त लगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








