ट्रंप ने चला देशभक्ति और विदेशी का पत्ता

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने एक नए बयान की वजह से फिर सुर्खियों में हैं.
वॉशिंगटन में एक बाइक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "अमरीका में पूर्व सैनिकों से ज़्यादा अवैध प्रवासियों का ख़्याल रखा जाता है, लेकिन अब से यह नहीं चलेगा और हम इसे चलने देंगे भी नहीं".

इमेज स्रोत, GETTY
हालाँकि ट्रंप ने अपने इस बयान के पक्ष में कोई तथ्य या सबूत नहीं दिए.
जानकार ट्रंप के इस बयान को पूर्व सैनिकों को अपनी तरफ 'खींचने के प्रयास' के तौर पर देख रहे हैं.
ट्रंप ने पिछले साल अपने एक बयान से पूर्व सैनिकों को नाराज़ कर दिया था.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने सेनेटर जॉन मैक्केन के सैन्य रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे, जो वियतनाम युद्ध के दौरान युद्धबंदी रहे थे.
ट्रंप ने कहा था, "मैक्केन सिर्फ़ इसलिए हीरो हैं, क्योंकि वो युद्धबंदी थे. मैं तो उनको पसंद करता हूँ, जो पकड़े नहीं गए थे."
उस वक़्त उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हुई थी और ट्रंप इस बयान से हुए नुक़सान की भरपाई करने में जुटे हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












