ट्रम्प के विरोधियों व समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के विरोधियों और समर्थकों के बीच कैलिफ़ोर्निया राज्य के शहर सैन डिएगो में हिंसक झड़पें हुई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने सैन डिएगो कन्वेन्शन सेंटर के बाहर पत्थरों और पानी की बोतलें फेंकी.
उनकी पुलिस के साथ झड़पें भी हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
ट्रम्प इस दौरान शहर में मौजूद थे. वह यहां पर 7 जून को कैलिफ़ोर्निया प्राइमरी से पहले होने वाली रैली में शिरकत करने आए हुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रम्प अमरीका-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाने के पक्ष में हैं ताकि अवैध तरीक़े से अमरीका आ रहे लोगों को रोका जा सके.
और ज़्यादा आपसी झड़पें होने की आशंका के चलते शहर में पुलिस को दंगा रोधी लिबास में तैनात कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
लोकल सिटी न्यूज़ सर्विस (सीएनएस) को दिए बयान में वहां की स्थानीय निवासी मार्था ने कहा है कि, ''मैं डोनाल्ड ट्रम्प की रंगभेदी, कट्टर और घृणा फैलाने वाली भाषा—शैली का विरोध करती हूं. मैं उनकी असहिष्णु और घमंडी सोच के भी ख़िलाफ़ हूं.''

मार्था के अनुसार, 'मैं अपने देश के हर वर्ग, लिंग, और जाति आदि के लोगों के साथ हूं जबकि वो देश की एकता में फूट डालना चाहते हैं.'

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रम्प के समर्थक रिले हैनसन ने सीएनएस को बताया कि उन्हें ट्रम्प की नीतियां अच्छी लगती हैं इसलिए वह उनका समर्थन करते हैं. हैनसन के मुताबिक़, ''उनके पिता की हमेशा से इच्छा थी कि कोई व्यापारी देश का राष्ट्रपति बने.''

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने आल्बुकर्क रैली के दौरान भी ट्रम्प के भाषण में भी रुकावट पैदा की. यही नहीं इस रैली में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलती हुई टीशर्ट और बोतलें फेंकी थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












