ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयान पर क्या बोलीं प्रियंका

इमेज स्रोत, spice PR
अमरीकी टीवी शो 'क्वांटिको' से अमेरिका में खासी लोकप्रिय हो रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 'ट्रंप-बैन' पर तंज़ कसा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रियंका ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार डोनल्ड ट्रंप के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने मुसलमानों के अमरीका में घुसने पर रोक लगाने की बात कही थी.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रियंका ने कहा है, ''मुझे लगता है कि आप किसी पर इस तरह की रोक नहीं लगा सकते. एक ख़ास वर्ग के लोगों को एक जैसा मानना आदिम सोच का सुबूत देता है.''
प्रियंका ने यह बयान न्यूयॉर्क में दिया.

इमेज स्रोत, AP
जानी-मानी पत्रिका ‘टाइम’ ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की साल 2016 की सूची में प्रियंका को जगह दी है. ट्रंप भी इसमें शामिल हैं. दोनों ने न्यूयॉर्क में टाइम के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
प्रियंका का कहना था कि घरेलू आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई इतनी जटिल हो गई है कि हम आतंकवाद के नाम पर ''किसी एक वर्ग या समुदाय का चेहरा पेश नहीं कर सकते.''

इमेज स्रोत, Getty
प्रियंका से पहले जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल भी ट्रंप की आलोचना कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












