सानिया, प्रियंका का 'टाइम', मोदी आउट

जानी-मानी पत्रिका ‘टाइम’ ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की साल 2016 की सूची में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बंसल बंधुओं को जगह दी है.

लेकिन पिछली बार इस सूची में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सूची में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. पिछले दो सालों से मोदी का नाम लगातार टाइम की 100 प्रतिष्ठित हस्तियों में शामिल रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

सूची में शामिल अन्य भारतीय नामों में बॉलीवुड कलाकार प्रियंका चोपड़ा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, सुनीता नारायणन, फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल शामिल हैं.

पत्रिका ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को दूरदृष्टि वाला बैंक अधिकारी बताते हुए कहा है कि वे उन गिने-चुने अर्थशास्त्रियों में से हैं जिन्होंने वैश्विक संकट के समय भारत के लिए अहम भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, AFP

वहीं सानिया मिर्जा के बारे में मैगजीन ने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के हवाले से कहा है, "उनका विश्वास, ताकत तथा जुझारुपन टेनिस से ऊपर पहुँच गया है और इन्होंने कई भारतीयों को सपने साकार करने के लिए प्रेरित किया है."

इमेज स्रोत, AFP

टाइम ने दुनिया की जिन शीर्ष शख्सियतों को इस बार की सूची में शामिल किया है उनमें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लिओनार्दो दी कैपरियो शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)