प्रियंका चोपड़ा की अमरीका में धूम

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय फ़िल्म जगत की सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अमरीका में भी एक उपलब्धि हासिल की है.
प्रियंका चोपड़ा को अमरीकी टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री का पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड मिला.
इस शो में प्रियंका ने एक एफबीआई एजेंट की भूमिका निभाई है.
प्रियंका ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए लिखा, "मैं बेहद ख़ुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. आप सभी लोगों का शुक्रिया कि आपने मुझे वोट दिया. बहुत सारा प्यार."

इमेज स्रोत, AFP
इस अवॉर्ड को पाने की दौड़ में उनका मुकाबला एम्मा रॉबर्टस,जेमी ली कर्टिस, लिया मिशेल से था.
इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ एक्शन फ़िल्म का पुरस्कार 'फ़्यूरियस 7' को मिला. प्रियंका ने ही ये अवॉर्ड फ़्यूरियस 7 की टीम को नवाज़ा.
इस समारोह में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और टेलर स्विफ़्ट को भी अवॉर्ड दिया गया.

इमेज स्रोत, RAINDROP
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी प्रियंका अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












