एक ख़ान है जिसे ट्रंप अमरीका आने देंगे

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप लंदन के नए मेयर का अमरीका में स्वागत कर रहे हैं.
उनका कहना था कि वे साद़िक ख़ान की जीत से खुश हैं और अगर लंदन के नए मेयर कभी अमेरिका दौरे पर आते हैं तो वे इसे एक अपवाद के तौर पर देखेंगे.

इमेज स्रोत, Getty
ट्रंप ने कहा कि ''हमेशा से हर चीज़ में कुछ अपवाद होते हैं और यह मामला एक अपवाद ही होगा''
अपने चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने बयान दिया था कि चरमपंथी हमले रोकने के लिए मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाना ज़रूरी है.
उनके इस बयान की अमरीका समेत कई देशों में आलोचना हुई थी लेकिन इसके बावजूद वह अपने बयान पर कायम रहे थे.
उनका मानना है कि किसी भी कीमत पर अमरीका की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. ट्रंप के अनुसार, 'अगर ख़ान कुछ बड़ा या खास करते हैं तो इससे बेहतर और शानदार क्या हो सकता है.'

इमेज स्रोत,
साद़िक खान ने चिंता जताई थी कि 'मैं मुसलमान हूं और संभव है कि मैं अमरीका का दौरा नहीं कर पाऊँ, अगर ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं.'
टाइम पत्रिका को दिए बयान में ख़ान ने कहा था कि वह अमरीका जाना चाहते हैं. वह अमरीका के विभिन्न शहरों के मेयरों से मिलना चाहते हैं लेकिन अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो संभव है अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण मुझे अमरीका में प्रवेश ही न मिले.
लेकिन इसके साथ ही ख़ान ने भरोसा जताया था कि ट्रंप के किस्म की राजनीति अमरीका में ज्यादा वक्त चल नहीं पाएगी.
सादिक़ ख़ान ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कंज़र्वेटिव उम्मीदवार ज़ैक गोल्डस्मिथ को 994,614 के मुकाबले में 1,310,413 वोटों से हराया.
वे किसी भी यूरोपीय देश की राजधानी के मेयर बनने वाले पहले मुसलमान हैं.
पेशे से वकील सादिक़ ख़ान का अब तक का जीवन मुश्किलों पर जीत की मिसाल रहा है, उनके पिता एक बस ड्राइवर थे जो पाकिस्तान से लंदन जाकर बस गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












