सीरिया के लिए पोकेमॉन के आंसू

इमेज स्रोत, Moustafa Jano
सीरिया में पाँच साल से युद्ध चल रहा है. यहां के लोगों के लिए बाहरी दुनिया का ध्यान इस युद्ध की ओर खींचना बेहद मुश्किल हो गया है.
वो भी ऐसे हालात में जब ये युद्ध ख़ासा पेचीदा बनता लग रहा है.
वो लोग जो दूर से इस युद्ध को देख रहे हैं उनके लिए बैरल बमों, आत्मघाती हमलों, हवाई बमबारी, उत्पीड़न और भुखमरी की बार-बार दोहराई जाती ख़बरें अपना महत्व खो देती हैं.

इमेज स्रोत, Getty
अब सीरियाई कार्यकर्ताओं ने दुनियाभर में चर्चित हो चुके स्मार्टफ़ोन गेम पोकेमॉन का सहारा सीरिया की त्रासदी को लोगों तक पहुँचाने के लिए लिया है.
इन कार्यकर्ताओं ने इस वर्चुअल रियालिटी गेम के किरदारों की अनुमति के बिना, सीरियाई युद्ध की कठोर वास्तविकताओं को सामने लाने की कोशिश की है.
बीते सप्ताह रिवोल्यूशनरी फ़ोर्सेज़ ऑफ़ सीरिया के मीडिया ऑफ़िस की ओर से बच्चों की तस्वीरें जारी की गईं जिन्होंने पोकेमॉन किरदारों की तस्वीरें पकड़ी हुईं थीं.

इमेज स्रोत, Reuters
ये गुट राष्ट्रपति असद के शासन का विरोध करता है. सभी तस्वीरों पर ये जानकारी लिखी थी कि बच्चों की क्या पहचान है और वो कहां के रहने वाले हैं.
ये तस्वीरें किस हालात में ली गई हैं इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters
ये तस्वीरे कफ़्र नब्ल शहर में ली गई हैं जहां पहले भी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के अभियान चलाए जा चुके हैं.
इन तस्वीरों को अब तक हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है.
एक तस्वीर में पोकेमॉन किरदार के साथ लिखा है, "अगर आप काल्पनिक किरदारों को पकड़ने के लिए इतना समय ख़र्च कर सकते हैं तो आप युद्ध झेल रहे बच्चों के लिए क्यों कुछ नहीं कर रहे हो?"

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया से बाहर रह रहे कई कलाकारों ने भी सीरियाई युद्ध के बारे में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पोकेमॉन गो के किरदारों का इस्तेमाल किया है.
डेनमार्क में रह रहे सीरियाई ग्राफ़िक डिज़ाइनर सैफ़ ताह्हान ने ये तस्वीर बनाई है.
कलाकार मुस्तफ़ा जान ने भी पोकेमॉन गो के किरदारों को शामिल करके कई तस्वीरें बनाई हैं.












