वीडियो- एक सीरियाई शरणार्थी की आपबीती

सीरिया के हालात से परेशान हसन ने फ़ैसला किया कि वे बेहतर ज़िंदगी की तलाश में ब्रिटेन जाएंगे. वे भूमध्य़सागर के रास्ते ग्रीस के लिए निकले लेकिन तुर्की पहुंच गए.
हसन की ये कहानी देखिए पांच वीडियो के ज़रिए.
देखिए हसन की कहानी का भाग - 1.
सीरिया में किन हालात ने हसन को इतना मजबूर किया कि वो जोखिम भरे रास्ते निकल से होते हुए ब्रिटेन के लिए निकल पड़े. देखिए हसन की कहानी का भाग 2.
हसन ने जाली पासपोर्ट के ज़रिए यूके जाने की कोशिश की, लेकिन विमान पर चढ़ने से पहले पकड़े गए. देखिए हसन की कहानी का भाग 3.
हसन एक लॉरी में छिप कर बेल्जियम पहुंचे. लेकिन उन्हें फ्रांस के कैले लौटना पड़ा. देखिए हसन की कहानी का भाग 4.
महीनों कोशिश के बाद आख़िरकार हसन उस विमान तक पहुंच पाए जो उन्हें सीधा ब्रिटेन लेकर जाएगी. देखिए हसन की कहानी का पांचवां और अंतिम भाग.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












