ब्रिटेन के ईयू छोड़ने पर भारत में कौन चिंतित

इमेज स्रोत, Press Association
आंकड़ों की अगर बात की जाए तो लगभग 12 लाख ब्रितानी नागरिक दूसरे यूरोपीय देशों मे रह रहे हैं जबकि तीन लाख ग़ैर ब्रितानी यूरोपीय नागरिक ब्रिटेन मे रह रहे हैं.
ये इसलिए है क्योंकि अभी यूरोपीय नागरिकों के कहीं भी आने जाने मे कोई रुकावट नहीं है.
यूरोपीय नागरिकों को संघ के किसी भी देश जाकर नौकरी करने की भी स्वतंत्रता रही है. इसका सभी को लाभ मिला.
लेकिन जनमत संग्रह के नतीजों ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं.
भारत मे चिंता

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर हो जाने की सूरत मे भारत मे चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है.
जानकारों का मानना है कि ऐसा होने पर नौकरियों के लिए यूरोप जाने वालों पर सीधा असर पड़ेगा.
भारत के अलग-अलग हिस्सों से नौकरियों के लिए बड़े पैमाने पर लोग यूरोप और ख़ास तौर पर ब्रिटेन जाते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
पंजाब में इसका चलन दूसरे राज्यों की तुलना मे काफी ज़्यादा है.
इसका ये मतलब भी है कि अब यूरोपीय संघ से रोज़गार के लिए ब्रिटेन जाने वाले लोगों को अब अपना अधिकार गँवाना भी पड़ सकता है.
लेकिन अभी तो सिर्फ़ जनमत संग्रह के नतीजे आए हैं और इसपर ठोस कानून के आने में अभी कुछ वक़्त लगेगा.
भारत मे ज़्यादा असर किस पर
जनमत संग्रह के नतीजों से भारत मे सबसे ज़्यादा निराशा दो राज्य के लोगों मे हुई है. गोवा और पुड्डुचेरी.
ब्रिटेन के संख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार वहाँ लगभग 20 हज़ार गोवा के लोग हैं जिनके पास पुर्तगाल का पासपोर्ट है और जो ब्रिटेन मे काम कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, PA
पुर्तगाल के पासपोर्ट की वजह से वो ब्रिटेन में बेरोकटोक काम करते आ रहे थे. लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
उसी तरह फ्रांस का उपनिवेश रह चुका पुड्डुचेरी दूसरा ऐसा भारतीय राज्य है जहां काफ़ी लोगों के पास फ्रांस का पासपोर्ट है जिसकी वजह से रोज़गार के लिए उनका ब्रिटेन आना जाना बेरोकटोक जारी है.

इमेज स्रोत,
इनके लिए भी अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
छात्रों के लिए खुशी
जानकारों का कहना है कि समझौतों की वजह से ब्रितानी शैक्षणिक संस्थाओं में यूरोपीय छात्रों को छात्रवृति ज़्यादा मिला करती रही है.
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग हो जाने की सूरत में अब भारत के छात्रों के लिए पढ़ाई के अवसर बढ़ेंगे क्योंकि ब्रिटेन पर यूरोपीय छात्रों के लिए कोई बाध्यता नहीं रह जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












