ब्रिटेन में ऐतिहासिक जनमत संग्रह आज

इमेज स्रोत, AFP Getty
ब्रिटेन में गुरुवार को एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह हो रहा है जिससे तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहेगा या बाहर जाएगा.
मतदान केंद्र ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम सुबह सात बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे.
लगभग 4.65 करोड़ मतदाता इसमें भाग लेने के योग्य हैं जो किसी भी ब्रितानी चुनाव के लिए रिकॉर्ड संख्या है.
ब्रिटेन के इतिहास में ये अब तक का तीसरा राष्ट्रीय जनमत संग्रह है.
इस जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने या उससे अलग होने के मुद्दे पर चार महीने तक अभियान चला.
मतदान के दौरान अन्य ब्रितानी ब्राडकास्टर्स की तरह, बीबीसी भी नियमों के तहत जनमत संग्रह की सीमित रिपोर्टिंग ही कर सकता है.
लेकिन जब मतदान बंद हो जाता है, तब बीबीसी के विभिन्न चैनल और प्लैटफ़ॉर्म नतीजों की लाइव रिपोर्टिंग करेगा.
जनमत संग्रह में पूछा गया सवाल है, "क्या यूनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ का सदस्य रहना चाहिए या यूरोपीय यूनियन को छोड़ देना चाहिए."

इमेज स्रोत,
जिसे भी पक्ष को कुल मतों में से आधे से ज़्यादा मत मिलेंगे, उसकी जीत मानी जाएगी.
गुरुवार रात को मतदान बंद होने के बाद बैलेट बॉक्स 382 गिनती केंद्रों पर रखे जाएंगे.
इनमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के सभी 380 स्थानीय निकाय और उत्तरी ऑयरलैंड और गिब्राल्टर का एक-एक केंद्र शामिल हैं.
मतदान के बाद रातभर 11 क्षेत्रीय केंद्रों से नतीजे आते रहेंगे.
मुख्य गिनती अधिकारी मेनचेस्टर टाऊन हॉल से अंतिम नतीजों का ऐलान करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












