ईद पर सीरिया में 72 घंटों का संघर्ष-विराम

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक़, सीरियाई सेना से पूरे देश में 72 घंटों का एकतरफा युद्ध विराम लागू किया है.
यह 'शांति का समय' बुधवार को 01.00 बजे (10.00 जीएमटी, मंगलवार) से शुक्रवार की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा.
कई विद्रोही गुटों का कहना है कि ईद-उल-फितर के दौरान लागू किए गए इस युद्ध विराम का वह सम्मान करेंगे.
इससे पहले, राष्ट्रपति बशर-अल-असद राजधानी दमिश्क में लड़ाई से बर्बाद हुए होम्स शहर में सार्वजनिक तौर पर ईद की नमाज़ पढ़ते नज़र आए.

इमेज स्रोत, EPA
होम्स के अधिकांश हिस्सों पर पहले विद्रोही लड़ाकों का कब्ज़ा था, लेकिन पिछले दो सालों से उन्हें शहर के एक इलाके तक ही सीमित कर दिया गया है.
इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि सीरियाई सेना ने रमाज़ान के अंत में और ईद-उल-फितर पर लागू इस युद्ध विराम के बारे में अपने विरोधियों से कोई बात की है.
लेकिन पश्चिमी देशों से समर्थन प्राप्त फ्री सीरिया आर्मी और सहयोगी विद्रोही गुटों का कहना है कि वह इस युद्ध विराम को तब तक मानेंगे "जब तक दूसरा पक्ष ऐसा करता है".

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस अस्थायी संघर्ष विराम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह 72 घंटे शायद आने वाली उम्मीदों का संकेत हों.
लगभग पांच साल पहले सीरिया में असद के ख़़िलाफ़ उठे विद्रोह के बाद से अब तक वहां 250,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके है, और 1.1 करोड़ लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












