इटली में टकराईं दो ट्रेनें, 23 की मौत

इमेज स्रोत, ITALIAN FIRE SERVICE
इटली में दो ट्रेनों की टक्कर में 23 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.
तटीय शहरों बारलेटा और बारी के बीच एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गई तब ये टक्कर हुई.
एंड्रिया शहर के पास आपात सेवा कर्मी ट्रेन के डिब्बों से लोगों को निकालने में लगे हैं.
अब तक निकाले गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है जिसे हेलिकॉप्टर से अस्पताल तक ले जाया गया, कई घायलों की हालत गंभीर है.

इमेज स्रोत, EPA
पास के शहर ट्रानी के अभियोजक ने कहा कि फिलहाल हादसे की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मानवीय भूल भी हादसे की वजह हो सकती है.
इटली से आ रही रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ट्रेन आंद्रिया और दूसरी कोराटो से आ रही थी, दोनों ही ट्रेनें तेज़ गति से चल रही थीं.
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि चार डिब्बों वाली ट्रेनों के कई डिब्बे इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए कि सिर्फ मलबा ही बचा है.
कोराटो के मेयर मैसिमो मज़िली ने कहा कि इस हादसे से एक विमान दुर्घटना जितना बड़ा नुकसान हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA
एक पुलिसकर्मी ने बताया," मैंने मरे हुए लोगों को देखा है, बाकी लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, मेरे जीवन में मैंने कई इतना दुखद दृश्य नहीं देखा. "
प्रधानमंत्री मेतियो रेन्ज़ी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
उन्होंने कहा कि " मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और मैंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. "
परिवहन मंत्री ग्लाज़िनो डेलरियो दुर्घटनास्थल का मुआयना करने पर पहुंचे हैं.
इस रेल लाइन पर करीब 200 ट्रेनों में रोज़ाना हज़ारों लोग सफ़र करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












