इटली का मोस्ट वॉन्टेड माफ़िया सरग़ना गिरफ्तार

अरनेस्टो फज़ालारी

इमेज स्रोत, AFP

20 साल से फ़रार इटली के मोस्ट वॉन्टेड माफ़िया सरग़ना में से एक अरनेस्टो फज़ालारी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

46 वर्षीय अरनेस्टो फज़ालारी को दक्षिण क्षेत्र कलाब्रिया से गिरफ़्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक अरनेस्टो को उस वक्त पकड़ा गया जब वो सो रहा था, उनके साथ एक महिला मित्र भी थी.

हत्या के एक मामले में अरनेस्टो को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई जा चुकी है.

पुलिस के मुताबिक अरनेस्टो इटली में सबसे शक्तिशाली माफ़िया गुटों में से एक 'न्ड्रांगेटा' का मुखिया है.

कोकीन

इमेज स्रोत, Thinkstock

माना जाता है कि यूरोप में कोकीन कारोबार में इस गुट का दबदबा है.

अरनेस्टो पहली बार वर्ष 1996 में फ़रार हुआ और साल 1999 में उसकी ग़ैर-मौजूदगी में ही उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली और माफ़िया से संपर्क के आरोपों में मुकदमा चला जिसमें उसे इन अपराधों के लिए दोषी पाया गया.

इस गिरफ़्तारी पर इटली की सरकार ने खुशी जताई है और प्रधानमंत्री रेंज़ी ने ट्वीट कर कहा, "जजों और अधिकारियों को शुक्रिया."

मातियो मेसिना देनारो के बाद अरनेस्टो फज़ालारी इटली का दूसरा मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ा माफ़िया रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)