वो तीन मिनट... और नाव पलट गई
इटली के पास भूमध्यसागर में प्रवासियों से खचाखच भरी एक नाव के डूबने का मंज़र कैमरे में क़ैद हो गया है.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo
सवार लोगों में से 562 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo
बताया जा रहा है कि पास ही एक बचाव नौका को देख कर लोग नाव की एक तरफ दौड़े जिसके कारण नाम का संतुलन बिगड़ गया.

इमेज स्रोत, rina Militare via AP Photo
जान बचाने के लिए प्रवासियों ने या तो नाव को पकड़ लिया या तो समंदर में कूद पड़े.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo
इटली के बेटिका पेट्रोलिंग नाव ने लोगों की जान बचाने के लिए लाइफ़ जैकेट और हवा-भरी नावें समंदर में फेंकी.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo
बेटिका पेट्रोलिंग नाव के कप्तान फ्रांसिस्को लवाज़्ज़ा ने बताया कि उन्होंने प्रवासियों को शांत रहने, एक स्थान पर खड़े रहने के लिए कहा और उन्हें हिलने-डुलने के लिए मना किया क्योंकि नाव पहले से ही डोल रही थी.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo
लवाज़्ज़ा का कहना है "लेकिन डर तो डर होता है. लोग डरे हुए थे और वे हमारी बात नहीं सुन रहे थे. पर नाव तो बस डूब ही रही थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












