दो नौका डूबीं, 35 प्रवासियों की मौत

इमेज स्रोत, AP
तुर्की के मीडिया का कहना है कि ग्रीस जा रही दो नावों के डूब जाने से कम से कम 35 प्रवासियों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसियों ने ख़बर दी है कि ग्रीक द्वीप लेस्बोस के नज़दीक नाव दुर्घटना से 24 लोगों को मौत हुई, जबकि बाकी 11 लोग तुर्की के दिकिली के पास एक अन्य दुर्घटना में मारे गए.
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर माइग्रेशन के मुताबिक, इस साल पांच फ़रवरी तक यूरोप जाने की कोशिश में कम से कम 374 लोग मारे जा चुके हैं.
यूरोप में प्रवेश के लिए तुर्की से ग्रीस के बीच का समुद्री मार्ग 2015 में प्रवासियों में बहुत लोकप्रिय रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








